रूस के हमले से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति के घर बाहर 'नाटू नाटू' गाने की हुई थी शूटिंग, इतने दिन में पूरा हुआ था RRR का गाना

राम चरण ने बताया है कि नाटू नाटू गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के सरकारी आवास के बाहर फिल्माया गया था.

रूस के हमले से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति के घर बाहर 'नाटू नाटू' गाने की हुई थी शूटिंग, इतने दिन में पूरा हुआ था RRR का गाना

रूस के हमले से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति के घर बाहर 'नाटू नाटू' गाने की हुई थी शूटिंग

नई दिल्ली:

दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर इन दिनों ऑस्कर अवॉर्ड जीतने की तैयारी में लगी हुई है. फिल्म के नाटू नाटू गाने ने भी पूरी दुनिया में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस गाने को इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया है. नाटू नाटू गाने को राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है. राम चरण हाल ही में अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी पर दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने फिल्म आरआरआर से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं. राम चरण ने बताया है कि नाटू नाटू गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के सरकारी आवास के बाहर फिल्माया गया था. 

राम चरण ने बताया है कि इस गाने की शूटिंग वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की के घर के बाहर यूक्रेन के रूसी आक्रमण से कुछ महीनों पहले की गई थी. राम चरण ने यूक्रेन में गाने को फिल्माए जाने को याद किया और उन्होंने कहा, 'हमले से 3 महीने पहले हमने इसे फिल्माया था और यूक्रेन में युद्ध शुरू हो गया था. यूक्रेन जाना मेरी लिस्ट में कभी नहीं था और गाने के लिए धन्यवाद, यह उनमें से एक था. सबसे खूबसूरत जगह, खूबसूरत लोग और खूबसूरत अनुभव जो मैंने किए हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभिनेता ने अपने इस इंटरव्यू के दौरान कहा, 'मैंने गाने के बाद अपने परिवार को बताया, जब मैं भारत वापस जाता हूं, तो मैं समय लेना चाहता हूं और एक पर्यटक के रूप में फिर से यूक्रेन जाना चाहता हूं. और हमने शहर में राष्ट्रपति के महल में शूटिंग की. जिसे आप एक न्यूज में देखेंगे जहां वह ब्लू बिल्डिंग के ठीक बाहर है.' राम चरण ने खुलासा किया है कि उन्होंने 15 दिनों तक गाने की शूटिंग की और लगभग एक हफ्ते तक रिहर्सल की। राम चरण ने कहा, 'हमने वहां 15 दिनों और 7 दिनों के रिहर्सल में शूटिंग की। यह अब तक के सबसे कठिन गानों में से एक था.' इसके अलावा राम चरण ने और भी ढेर सारी बातें की.