विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

Rakhi Sawant ने बीच रोड पर दौड़ते हुए फेंका भाला, फैन्स बोले- अगले ओलिंपिक में यही जाएंगी...देखे Video

राखी सावंत का नीरज चोपड़ा की तरह बीच सड़क पर भाला फेंकते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Rakhi Sawant ने बीच रोड पर दौड़ते हुए फेंका भाला, फैन्स बोले- अगले ओलिंपिक में यही जाएंगी...देखे Video
राखी सावंत का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

राखी सावंत, जिन्हें किसी-न-किसी बहाने सुर्खियों में बने रहने की आदत है, वे भी जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) में भारत के नीरज चोपड़ा द्वारा ओलंपिक में गोल्ड पदक लाए जाने के बाद इस खेल के जुनून में खुद को शामिल होने से रोक नहीं सकी हैं. तभी तो राखी सावंत ने बीच सड़क पर उतर कर नीरज चोपड़ा की ही स्टाइल में भाला फेंकने की कोशिश की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं, इस वीडियो पर उनके फैंस और देखने वाले तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

सोशल मीडिया में जो राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह देखा जा सकता है कि पिंक कलर की टॉप पहनी हुई राखी सावंत बीच सड़क पर दौड़ते हुए भाले के तौर पर एक डंडा फेंकती हैं. आसपास मौजूद लोगों से वे कहती हैं कि कोशिश तो की न मैंने. मैंने अच्छा फेंका न....एकदम कड़क फेंका न...इसके बाद वे जय हो और जय हिंद का नारा भी लगाती हैं. अंत में वे वापस अपनी गाड़ी में बाय बोलते हुए चली जाती हैं. उनके फैंस भी उन्हें बाय कहते हैं. राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो गया है.

एक फैन ने लिखा है कि, 'बहुत साफ दिल की है. बाकी नौटंकी क्वीन्स से बहुत बेहतर'. एक और फैन ने लिखा है कि, 'एकदम शुद्ध दिल की...झल्ली है, पर अच्छी है'. वहीं कुछ फैन ने राखी सावंत को क्यूट बताया है, जबकि एक फैन ने तो लिख दिया है कि वे अगले 2024 के पेरिस ओलिंपिक में जाने वाली हैं. कुछ ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की है, लेकिन यह तो मानना पड़ेगा कि राखी सावंत हमेशा अपने बिंदास अंदाज के साथ सामने आती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com