विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

Raju Srivastava Health Update: जानें कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिग्गज कॉमेडियन ठीक हो रहे हैं. उन्हें 15 दिन बाद होश आ गया है. राजू श्रीवास्तव बीते 15 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं.

Raju Srivastava Health Update: जानें कैसी है राजू श्रीवास्तव की तबीयत
राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली:

मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिग्गज कॉमेडियन ठीक हो रहे हैं. उन्हें 15 दिन बाद होश आ गया है. राजू श्रीवास्तव बीते 15 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. 15 दिन से उन्हें कोई होश नहीं था. इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव की बीच में तबीयत काफी गंभीर हो गई थी, जिसके बाद कई तरह की अफवाह भी सुनने को मिली थी. लेकिन अब राजू श्रीवास्तव की तबीयत पहले से ठीक हो गई है. इस बात की जानकारी राजू श्रीवास्तव के पर्सनल सेक्रेटरी गर्वित नारंग ने दी है.

राजू श्रीवास्तव जी की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है कि, ''राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वह इस समय वेंटिलेटर पर हैं. केवल एम्स दिल्ली और राजू जी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के बयान ही भरोसेमंद और वास्तविक हैं. किसी और की ओर से कोई अन्य समाचार या बयान अविश्वसनीय है. एम्स दिल्ली में डॉक्टर और उनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत और लगन से काम कर रही है. हम उनके और सभी शुभचिंतकों के आभारी हैं. आप सभी से अनुरोध है कि उनके लिए अपना प्यार और प्रार्थना जारी रखें.'' 

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार गर्वित नारंग ने कहा है कि राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया, एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. आपको बता दें कि श्रीवास्तव (58) को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद से उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की गहन देखभाल इकाई में रखा गया है. अभिनेता की उसी दिन एंजियोप्लास्टी हुई थी जिस दिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा था.

उनकी तबीयत खराब होने के बाद कई तरह की अफवाह उड़ने लगी थी. इसके बाद राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपने भाई के स्वास्थ्य की जानकारी दी है और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है. दीपू श्रीवास्तव ने वीडियो संदेश में कहा कि मन दुखी था, वीडियो बनाने का मन नहीं कर रहा था. लेकिन मैंने देखा कुछ लोग सोशल मीडिया पर उटपटांग पोस्ट कर रह हैं. अफवाहों पर ध्यान न दें. उन लोगों ने परिवार के लोगों से बात नहीं की है. टीआरपी, पेज को ज्यादा लाइक मिलेंगे इसलिए यह ऐसा कर रहे हैं.

दीपू श्रीवास्तव ने आगे कहा कि देश के सबसे बड़े अस्पताल और सबसे अच्छे डॉक्टर की निगरानी में राजू श्रीवास्तव हैं. डॉक्टर अपना 100% दे रहे हैं. उनकी रिकवरी हो रही है. जल्दी गजोधर भैया ( राजू श्रीवास्तव) कॉमेडी की दुकान के ज़रिए आपको हंसाने आयेंगे, दुआ कीजिए. गजोधर भैया फाइटर हैं, जल्दी जीतेंगे. दो दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें.

रणबीर कपूर ने एसएस राजामौली और को- स्टार्स के साथ दिया पोज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com