'पोन्नियिन सेल्वन' में बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के दिग्गज सितारे नजर आ चुके हैं. दूसरे भाग में भी उन्हीं सितारों का खूबसूरत मजमा नजर आया. वैसे तो फिल्म में बड़े बड़े चेहरे हैं, पर कुछ और भी बड़े चेहरे नजर आ सकते थे. मसलन साउथ के सुपर सितारे और थलाइवा के नाम से मशहूर रजनीकांत. जो खुद इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. भले ही छोटा सा रोल मिले. लेकिन फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम ने उन्हें कोई भी काम देने से साफ इंकार कर दिया था. है न यह चौंकाने वाली बात.
इस वाकये के बार में खुद रजनीकांत ने जिक्र किया था. जब वो पोन्नियिन सेल्वन के पहले पार्ट के ट्रेलर रिलीज पर पहुंचे थे. रजनीकांत और कमल हासन दोनों उस मौके पर साथ थे. तब थलाइवा ने कहा कि वो इस फिल्म से किसी भी तरह जुड़ने को बेताब थे. वैसे तो जयम रवि वाला किरदार निभाना के ख्वाहिशमंद थे. लेकिन फिल्म से जुड़ने की बेताबी इस कदर थी कि वो न मिले तो कैमियो के लिए भी तैयार थे. अपनी ये ख्वाहिश उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर मणिरत्नम से जाहिर भी की थी. लेकिन उन्होंने जवाब में न सुनने को मिला.
साउथ ही क्या बॉलीवुड में भी ऐसा शायद ही कोई फिल्म मेकर हो जो रजनीकांत को फिल्म में रोल देने से इंकार कर दे. वो भी तब जब खुद रजनीकांत फिल्म से जुड़ने की इच्छा जाहिर करे. बकौल रजनीकांत फिल्म में काम देने से मणिरत्नम ने उन्हें साफ मना कर दिया. ये रजनीकांत ने ही बताया कि मणिरत्नम ने उनसे कहा कि कोई रोल उनके लायक नहीं है. इसलिए उन्हें फिल्म से नहीं जुड़ना चाहिए. रजनीकांत ने आगे ये भी कहा कि कोई और डायरेक्टर होता तो मजबूरी में ही सही उन्हें फिल्म का हिस्सा बना लेता लेकिन मणिरत्नम ने कोई समझौता नहीं किया. इसलिए वो सबसे अलग हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं