बॉक्सऑफिस पर हिट हुई राजकुमार राव की 'न्यूटन'
नई दिल्ली:
राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'न्यूटन' बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है. फिल्म ने महज चार दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है. सोमवार को फिल्म के खाते में 1.31 करोड़ रु आए. जबकि रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने महज 96 लाख रु. कमाए थे. 5-8 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म शुरुआती चार दिनों में 8.21 करोड़ रु. का बिजनेस कर चुकी है. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, राजकुमार राव की इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का बेहद फायदा मिला है. क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों ने इसे सराहा है.
पढ़ें: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्म
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है. दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्म
#Newton is ROCKING... Mon bigger than Fri... Fri 96 lakhs, Sat 2.52 cr, Sun 3.42 cr, Mon 1.31 cr. Total: ₹ 8.21 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2017
पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह#Newton super-strong word of mouth has translated into TERRIFIC biz... Over 450 shows increased across multiplexes over weekend + Mon.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 26, 2017
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है. दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं