बॉक्सऑफिस पर तेजी से दौड़ रही 'न्यूटन'
नई दिल्ली:
राजकुमार राव की हालिया रिलीज फिल्म 'न्यूटन' बॉक्सऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. छोटे बजट की इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 3.42 करोड़ रु. कमाए लिए हैं. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 6.90 करोड़ रु. हो गई है. बता दें, फिल्म 'न्यूटन' 5 से 8 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.
पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'न्यूटन' ने बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए महज 96 लाख कमाए, दूसरे दिन 162.5% की बढ़त के साथ फिल्म के खाते में 2.52 करोड़ आए. तीसरे दिन भी कमाई का सिलसिला जारी रहा और इसी के साथ 'न्यूटन' सफल फिल्मों की श्रेणी में आ गई.
पढ़ें: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्म
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है.
दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और इसका निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
पढ़ें: 'न्यूटन' की शूटिंग के बीच अपनी मां को खो बैठे थे राजकुमार राव, बताई फिल्म हिट होने की असली वजह
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'न्यूटन' ने बॉक्सऑफिस पर धीमी शुरुआत करते हुए महज 96 लाख कमाए, दूसरे दिन 162.5% की बढ़त के साथ फिल्म के खाते में 2.52 करोड़ आए. तीसरे दिन भी कमाई का सिलसिला जारी रहा और इसी के साथ 'न्यूटन' सफल फिल्मों की श्रेणी में आ गई.
starting on low levels on Fri morning, to packing an IMPRESSIVE total over the weekend, #Newton has emerged VICTORIOUS at the BO...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2017
#Newton day-wise growth in %...
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2017
Sat [vis-à-vis Fri]: 162.5%
Sun [vis-à-vis Sat]: 35.71%
India biz.
#Newton is expected to maintain momentum on weekdays... Fri 96 lakhs, Sat 2.52 cr, Sun 3.42 cr. Total: ₹ 6.90 cr [430 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 25, 2017
पढ़ें: ये 5 बातें बनाती हैं Newton को मस्ट वॉच फिल्म
अभिनेता राजकुमार ने फिल्म में नूतन कुमार उर्फ न्यूटन का किरदार निभाया है. न्यूटन नया लेकिन ईमानदार सरकारी क्लर्क है, जिसकी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के संकटग्रस्त नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगली कस्बे में चुनावी ड्यूटी लगाई जाती है. वहीं, 'सीक्रेट बैलट' एक महिला बैलट अधिकारी के जीवन पर केंद्रित है जो मतदाताओं को वोट देने और चुनाव में हिस्सा लेने का निवेदन करने के लिए बंजर और दूरस्थ स्थान की यात्रा करती है.
दृश्यम फिल्म्स कंपनी की इस फिल्म का निर्माण मनीष मुंद्रा और इसका निर्देशन अमित वी. मासुरकर ने किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं