विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2025

राजकुमार राव पत्नी के साथ पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने भी इस पवित्र स्थान का दौरा किया है जिनमें हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री और मिलिंद सोमन के साथ-साथ कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी शामिल हैं.

राजकुमार राव पत्नी के साथ पहुंचे महाकुंभ, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने महाकुंभ में लगाई डुबकी
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए चल रहे महाकुंभ मेले में पहुंचे. वे चिदानंद सरस्वती महाराज शिविर में ठहरे हुए हैं. राजकुमार ने महाकुंभ मेले में जाने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने एएनआई से कहा, "यहां का माहौल बहुत अच्छा है. पिछली बार जब मैं अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ गया था तो उस एक्सपीरियंस ने मेरी जिंदगी बदल दी." उन्होंने कहा, "हम ऋषिकेश में स्वामीजी से मिले थे और तब से हम उनसे मिलते आ रहे हैं. हमने स्वामीजी का आशीर्वाद लिया और अब हम पवित्र स्नान करेंगे...यह इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाता है...मेरी शुभकामनाएं सभी लोगों और प्रशासन के साथ हैं..." 

परमार्थ निकेतन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं. कैप्शन में लिखा है, “परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी @pujyaswamiji के पवित्र आशीर्वाद के साथ-साथ पूज्य साध्वी भगवती सरस्वतीजी के साथ विशेष संगम स्नान के साथ परमार्थ निकेतन महाकुंभ कैंपसाइट @parmarthniketan में प्रिय और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव @rajkummar_rai और उनकी पत्नी और अभिनेत्री पत्रलेखा @patralekhaa, और दिव्य योगिनी इरा त्रिवेदी @iratrivedi का स्वागत करते हुए बहुत अच्छा लगा.”

बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियों ने भी इस पवित्र स्थान का दौरा किया है जिनमें हेमा मालिनी, अनुपम खेर, भाग्यश्री और मिलिंद सोमन के साथ-साथ कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, पहलवान खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी शामिल हैं.

पौष पूर्णिमा (13 जनवरी, 2025) से शुरू हुआ महाकुंभ 2025 दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं. महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.

इस आयोजन में पहले ही देश भर और दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं और उम्मीद है कि इसमें उपस्थिति और भागीदारी के नए रिकॉर्ड बनेंगे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com