राजकुमार संतोषी हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों में से एक हैं. वह लंबे समय से सिनेमा में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब राजकुमार संतोषी ने अपनी नई फिल्मी की घोषणा की है, जिसके नाम की चर्चा चारों ओर हो रही है. राजकुमार संतोषी की नई फिल्म का नाम गांधी-गोडसे: एक युद्ध है. गुरुवार को दिग्गज फिल्मकार ने अपनी इस फिल्म के नाम और रिलीज डेट की घोषणा की है. फिल्म गांधी-गोडसे : एक युद्ध गले महीने 26 जनवरी को रिलीज की जाएगी.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राजकुमार संतोषी की हिट फिल्मों की सीन और डायलॉग दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने फिल्म के नाम की घोषणा की है. हालांकि फिल्म गांधी-गोडसे : एक युद्ध के कलाकार कौन होंगे इसको लेकर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है.
आपको बता दें कि राजकुमार संतोषी ने घायल, दामिनी, घतक, खाकी, अंदाज अपना अपना, लज्जा, चाइना गेट, अजब प्रेम की गजब कहानी और द लेजेंड ऑफ भगत सिंह जैसी फिल्में दी हैं. वह फिल्म फिल्म गांधी-गोडसे : एक युद्ध से पर्दे पर करीब नौ साल बाद वापसी कर रहे हैं. खास बात यह है कि राजकुमार संतोषी की फिल्म गांधी-गोडसे : एक युद्ध की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान से होगी. फिल्म पठान गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले रिलीज होगी. इन दिनों शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण फिल्म पठान को जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ है, जिसको काफी आलोचना और विवाद का सामना करना पड़ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं