शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा की नमः पिक्चर्स ने 'सरपट्टा परंबरई' के डायरेक्टर पा रंजीत के साथ हाथ मिलाया है. उनका आगामी प्रोजेक्ट, बिरसा, पा रंजीत का बॉलीवुड डेब्यू है. निर्माता इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए तैयार हैं. टीम ने 'बिरसा' के जीवन के बारे में जानकारी जुटाने के लिए व्यापक रूप से झारखंड और बंगाल का दौरा किया है और स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं. एक्शन ड्रामा को अब तक अनदेखी जगहों पर बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा. इस तरह पा रंजीत एक बार फिर दर्शकों के लिए सार्थक मनोरंजन लेकर आ रहे हैं.
अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पा रंजीत ने कहा, 'मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट नहीं चुन सकता था. फिल्म के पीछे स्क्रिप्टिंग और शोध की बहुत समृद्ध प्रक्रिया रही है. मुझे बिरसा के जीवन और स्वतंत्रता के लिए उनके दृढ़ विश्वास से प्रेरणा मिली है. शोध और पटकथा की प्रक्रिया के दौरान धैर्य रखने के लिए निर्माताओं को भी धन्यवाद देना चाहूंगा.'
फिल्म के बारे में निर्माता शरीन मंत्री ने कहा, 'नम: पिक्चर्स में हम ऐसी कहानियां बताना पसंद करते हैं जो मनोरंजन और प्रेरणा देती हैं. टीम ने फिल्म के लिए गहन शोध किया है और हमारा लक्ष्य बिरसा की कहानी को बड़े पैमाने पर जीवंत करना है.' निर्माता किशोर अरोड़ा ने कहा, 'बिरसा मुंडा की क्रांति की कहानी हर तरह से साहस को दर्शाती है. हम निर्देशक के रूप में रंजीत के बॉलीवुड डेब्यू के लिए उनके साथ सहयोग करने को लेकर रोमांचित हैं.' 2021 में तमिल ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म, सरपट्टा परंबरई के बाद बिरसा रंजीत की पहली हिंदी फिल्म है. बायोपिक झारखंड के एक आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित होगी, जो 19वीं शताब्दी में ब्रिटिश औपनिवेशिक उत्पीड़कों के खिलाफ खड़े हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं