विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2017

Rajesh Khanna के जन्मदिन पर आई गुड न्यूज, बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Twinkle Khanna के भाई

करण कपाड़िया अपनी बहन ट्विंकल खन्ना और जीजा अक्षय कुमार का बहुत सम्मान करते हैं, उनकी दोनों के साथ खूब पटती भी है.

Rajesh Khanna के जन्मदिन पर आई गुड न्यूज, बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे Twinkle Khanna के भाई
डिंपल कपाड़िया, करण कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना
नई दिल्ली: आज राजेश खन्ना और उनकी बिटिया ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है. खुशी के इसी मौके पर एक गुड़ न्यूज आई है. डिंपल कपाड़िया का भांजा 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा है.  करण कपाड़िया टोनी डीसूजा और विशाल राणा की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. करण कपाड़िया अपनी बहन ट्विंकल खन्ना और जीजा अक्षय कुमार का बहुत सम्मान करते हैं, उनकी दोनों के साथ खूब पटती भी है. अब पूरा परिवार चाहता है कि इस युवा को सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाए, जिसके लिए सारी तैयारियां हो भी गई हैं. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के परिवार के सदस्य का फिल्मों में आला नेपोटिज्म के इस दौर में स्वाभाविक भी लगता है. 

Video: राजेश खन्ना का आखिरी ऑडियो संदेश



Twinkle Khanna के बर्थडे पर अक्षय कुमार ने शेयर की शानदार Photos, कुछ ऐसे किया WISH

करण ने दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वे पहले 112 किलो के होते थे लेकिन रेगुलर जिमिंग की वजह से वे अब 88 किलो के हैं. वे बताते हैं, "मैं घुड़सवारी सीखी और बाइक राइड की. मैंने तैराकी की और बैंकॉक में छह महीने तक मार्शन आर्ट में भी हाथ आजमाए." करण ये बताना नहीं भूलते हैं कि उन्होंने जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो से एक्टिंग सीखी है और बहजाद खम्बाटा की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. 

बर्थडे स्पेशल: राजेश खन्ना को इस वजह से बुलाते थे 'काका', इंटरव्यू में इन 5 सवालों का दिया था धांसू जवाब

अक्षय कुमार टोनी डीसूजा के साथ 'ब्लू' और 'बॉस' जैसी फिल्में कर चुके हैं. 'बॉस' फिल्म की शूटिंग के दौरान करण असिस्टेंट थे और टोनी ने उस समय उनकी क्षमताओं को पहचान लिया था. करण की फिल्म 2018 में रिलीज होगी. 

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com