विज्ञापन

राजेश खन्ना की दीवानगी के आगे भूल जाएंगे सलमान-शाहरुख की फैन फॉलोइंग, जब फैन्स के डर से डायरेक्टर को मुंबई लाना पड़ा हावड़ा ब्रिज

साल 1972 में आई फिल्म अमर प्रेम तो आपको याद होगी. इसमें राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर ने आईकॉनिक रोल प्ले किया था. लेकिन आज हम आपको बताते हैं इस फिल्म का एक ऐसा किस्सा जब कोलकाता के हावड़ा ब्रिज को नटराज स्टूडियो में बनाना पड़ा था.

राजेश खन्ना की दीवानगी के आगे भूल जाएंगे सलमान-शाहरुख की फैन फॉलोइंग, जब फैन्स के डर से डायरेक्टर को मुंबई लाना पड़ा हावड़ा ब्रिज
राजेश खन्ना की वजह से स्टूडियो में बनाना पड़ा हावड़ा ब्रिज
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिग्गज कलाकारों की लंबी लिस्ट है, लेकिन इस लिस्ट में जो टॉप पर रहे हैं, वह थे राजेश खन्ना. 70 के दशक के फेमस हीरो राजेश खन्ना के स्टारडम का तो क्या ही कहना था. उनकी फिल्म देखने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं और उस दौर में लड़कियां भी उन पर जान छिड़कती थीं. एक ऐसा ही किस्सा हम आपको बताते हैं जब डायरेक्टर राजेश खन्ना के साथ कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर शूटिंग करना चाहते थे. लेकिन उनके स्टारडम को देखते हुए उन्होंने मुंबई के नटराज स्टूडियो में ही कोलकाता के हावड़ा ब्रिज का सेट बना दिया.

जब राजेश खन्ना की स्टारडम की वजह से मुंबई में बनाना पड़ा हावड़ा ब्रिज

इंस्टाग्राम पर filmhistorypics नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना की कुछ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है कि 1969 में डायरेक्टर असित सेन ने हावड़ा ब्रिज के पास नाव में राजेश खन्ना और वहीदा रहमान के साथ 'वो शाम कुछ अजीब थी' गाने की शूटिंग की थी. कुछ इसी इंस्पिरेशन के साथ शक्ति सामंत भी एक ऐसा गाना शूट करना चाहते थे. 

शक्ति चाहते थे कि अमर प्रेम का गाना 'चिंगारी कोई भड़के' भी कुछ इसी तरह शूट हो लेकिन ऐसा करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फिल्म के आते-आते राजेश खन्ना स्टार बन चुके थे. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई थी शक्ति उनके साथ किसी आउटडोर लोकेशन पर काम करने का रिस्क नहीं ले सकते थे. इसके चलते उन्होंने मुंबई के नटराज स्टूडियो में हावड़ा ब्रिज क्रिएट किया और एक नदी का सेट बनाया, तब जाकर इस गाने की शूटिंग हुई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com