राजेन्द्र कुमार की गिनती 60 से 70 के दशक में बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में होती थी. उन्होंने कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया और कई फिल्मों का उन्होंने निर्माण किया. उनका जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रान्त के सियालकोट शहर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. राजेन्द्र कुमार ने 1950 में फ़िल्म जोगन से डेब्यू किया, इसमें उनके साथ थे दिलीप कुमार और नर्गिस. बाद में वह लीड रोल में दिखने लगे और 60 के दशक में उनकी अधिकतर फिल्में हिट होने लगी. कई बार तो उनकी 6-7 फ़िल्में एक साथ सिल्वर जुबली हफ्ते में होती थीं. इसी कारण से उनका नाम 'जुबली कुमार' पड़ गया.
उनके बेटे हैं कुमार गौरव (Kumar Gaurav), कुमार अपने समय के चॉकलेटी एक्टर्स में गिने जाते थे. उन्होंने कई फिल्में की जो हिट रही और खास कर उनकी फिल्म लव स्टोरी अपने समय की सुपरहिट फिल्म रही और फैंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. हालांकि कुमार गौरव ने अपने पिता की तरह सफल नहीं हो पाए और बाद में उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया.
राजेंद्र कुमार के बेटे के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आज हम बता रहे हैं उनकी बेटी के बारे में. बेटे कुमार गौरव के अलावा उनकी दो बेटियां भी हैं. उनकी बेटी का नाम डिंपल पटेल हैं. डिंपल लाइम लाइट से काफी दूर रहती हैं. वह अपने पिता राजेंद्र कुमार पर लिखी गई किताब को लेकर चर्चा में आई थीं. वह अपने पिता का बायोग्राफी सलमान खान को गिफ्ट करती दिखी थीं और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
डिंपल के पति है राजू पटेल. राजू हॉलीवुड फिल्म मेकर है. उन्होंने बैचलर पार्टी और द जंगल बुक जैसी फिल्मों का निर्माण किया है. डिंपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके बच्चे अब बड़े हो गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं