बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) संग आए दिन फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. दोनों का फिर से एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) औ राज कुंद्रा (Raj Kundra) फनी एक्ट कर रहे हैं, जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. राज कुंद्रा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "पत्नी द्वारा बनाए गए डिश को जानना अच्छा लगता है. जस्ट इन केस."
राज कुंद्रा (Raj Kundra) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) उनको सब्जी बनाकर देती हैं. इस पर वो एक्ट्रेस से पूछते हैं कि ये सब्जी जो तुमने बनाई है इसका नाम क्या है. इस सवाल पर शिल्पा शेट्टी कहती क्या हुआ क्यों पूछ रहे हो. राज कुंद्रा ने इसका जवाब देते हुए कहा मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना पड़ेगा कि क्या खाकर मरे थे. इस वीडियो में दोनों की जुगलबंदी फैन्स को खूब पसंद आ रही है.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ मीजान जाफरी और परेश रावल मुख्य भूमिका अदा करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'निकम्मा' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यू दसानी और शर्ले सेतिया के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी. इन फिल्मों के जरिए शिल्पा सेट्टी 13 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी अपने डांस वीडियो और ग्लैमरस स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं