विज्ञापन

इस एक्ट्रेस के पांव के पास बैठकर राज कपूर ने ऑफर की थी फिल्म, एक्ट्रेस ने इस वजह से तुरंत रिजेक्ट कर दिया ऑफर

राज कपूर इस एक्ट्रेस के पास एक फिल्म का ऑफर लेकर पहुंचे. वह एक्ट्रेस के पांव के पास गुलदस्ता लेकर बैठ गए और फिल्म का ऑफर किया. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने साफ नो कह दिया.

इस एक्ट्रेस के पांव के पास बैठकर राज कपूर ने ऑफर की थी फिल्म, एक्ट्रेस ने इस वजह से तुरंत रिजेक्ट कर दिया ऑफर
राज कपूर के ऑफर को इस एक्ट्रेस ने कर दिया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

हिंदी और बंगाली सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सेन ने अपने दौर में अपनी शानदार अदाकारी से सभी का दिल जीता था. 1955 में फिल्म 'देवदास' में पारो के किरदार से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली सुचित्रा ने ना सिर्फ दर्शकों का प्यार हासिल किया, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े नामों के साथ काम करने के मौके भी पाए. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने शोमैन राज कपूर के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था? इसकी उन्होंने एक बहुत ही दिलचस्प वजह भी बताई थी. 

सुचित्रा सेन ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें राज कपूर पसंद नहीं थे. अमिताभ चौधरी की किताब ‘आमार बंधु सुचित्रा सेन' में उद्धृत इस इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा, 'मैं पुरुषों में सुंदरता नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता और गहरी बातचीत की तलाश करती हूं. मैंने राज कपूर का ऑफर तुरंत ठुकरा दिया था.'

Latest and Breaking News on NDTV

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने उस घटना का जिक्र भी किया जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया. सुचित्रा ने बताया, 'राज कपूर मेरे घर एक फिल्म का लीड रोल ऑफर करने आए थे. जैसे ही मैं कुर्सी पर बैठी, वह अचानक मेरे पैरों के पास बैठ गए और गुलाब का गुलदस्ता पेश करते हुए मुझे रोल ऑफर किया. मैंने ऑफर ठुकरा दिया. मुझे उनका व्यवहार पसंद नहीं आया. मेरे पैरों के पास बैठने का उनका तरीका किसी मर्द के लिए शोभनीय नहीं था.'

सुचित्रा सेन ने अपने फिल्मी करियर के बाद फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूरी बना ली थी. वह रामकृष्ण मिशन से जुड़ गईं और अपनी बेटी मुनमुन सेन और नातिन रिया सेन व राइमा सेन के साथ समय बिताने लगीं. 6 अप्रैल को जन्मीं सुचित्रा ने 1950 और 60 के दशक में हिंदी और बंगाली सिनेमा पर राज किया. उनकी बॉलीवुड फिल्म 'आंधी' ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 17 जनवरी, 2014 को सुचित्रा सेन का निधन हो गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: