
Raid 2 box office collection day 1: अजय देवगन की रेड 2, 1 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. सिंघम स्टार की 2018 की हिट फिल्म रेड की सीक्वल इस फिल्म में वाणी कपूर और रितेश देशमुख भी लीड रोल में हैं. Sacnilk.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई की और ₹18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती अंदाजों के अनुसार रेड 2 ने पहले दिन ₹18.25 करोड़ का कलेक्शन किया. गुरुवार (1 मई) को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 31.81% रही. सुबह के शो के लिए ऑक्यूपेंसी 21.23% थी, जबकि दोपहर के शो के लिए यह 35.76% थी. शाम के शो में ऑक्यूपेंसी में 38.45% की बढ़त देखी गई.
रेड 2 ने अजय की 2022 में रिलीज हुई दृश्यम 2 से बेहतर ओपनिंग की जिसने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर ₹15.38 करोड़ कमाए. रेड 2 ने सनी देओल की जाट 2 से भी बेहतर परफॉर्म किया, जिसने ₹9.50 करोड़ कमाए थे. हालांकि रेड 2 विक्की कौशल की छावा 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन के करीब भी नहीं पहुंच पाई, जिसने 2025 में सबसे बड़ी ओपनिंग लगभग ₹31 करोड़ की थी.
रेड 2 की क्या है कहानी?
रेड 2 में अजय, भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के रूप में वापसी करते हैं, जो दादा मनोहर भाई की संपत्ति पर छापा मारता है. फिल्म में वाणी कपूर भी हैं, साथ ही सौरभ शुक्ला भी एक स्पेशल रोल में हैं जो रेड में अपने उसी किरदार में दोबारा नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं