विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2021

Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड Disha Parmar ने सलमान खान के गाने पर किया डांस, देखें Video

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी दोस्त वेदिका भंडारी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

Rahul Vaidya की गर्लफ्रेंड Disha Parmar ने सलमान खान के गाने पर किया डांस, देखें Video
दिशा परमार (Disha Parmar) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) जैसे - जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है हर दिन कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है. कलर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें आज रात वीकेंड का वार में देखेंगे शो में 14 बाहरी लोग आते हैं जिसमें पत्रकार और आम लोग शामिल है और वह घर में रह रहे कंटेस्टेंट खासकर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से कई मजेदार सवाल करते नजर आएंगे.  इसी बीच राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दोस्त वेदिका भंडारी के साथ डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

इस वीडियो में दिशा परमार (Disha Parmar) अपनी दोस्त वेदिका भंडारी (Vedika Bhandari) के साथ सलमान खान की फिल्म फिल्म 'दुल्हन हम ले जाएंगे' का मशहूर गाना 'प्यार दिलों का मेला है' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि दिशा फिलहाल अपनी दोस्त वेदिका भंडारी के साथ गोवा में छुट्ठियां मना रही हैं. और यह वीडियो दोनों ने रिसॉर्ट में शूट किया है जहां दोनों रूकी हुई हैं. इस वीडियो को वेदिका ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. 

बता दें कि इस बार दिशा परमार (Disha Parmar) ने डांस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर नहीं किया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अकसर अपनी खूबसूरत और स्टाइलिश फोटो पोस्ट करती हैं जिसमें उनका अंदाज देखने लायक होता है. हाल ही में दिशा ने ब्लैक ड्रेस में अपनी खूबसूरत सी फोटो शेयर की थी. इस फोटो पर टीवी की दूसरी एक्ट्रेस जैसे मौनी रॉय, अश्लेषा सावंत सहित कई एक्ट्रेस ने दिल वाली इमोजी बनाते हुए कमेंट किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com