विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2024

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर जीजू राघव चड्ढा ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, मालती मैरी और निक जोनस भी दिखे साथ

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के पति राघव चड्ढा ने प्रियंका चोपड़ा को उनके 42वें बर्थडे पर विश किया और एक अनदेखी तस्वीर फैंस को दिखाई है.

प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर जीजू राघव चड्ढा ने शेयर की अनदेखी तस्वीर, मालती मैरी और निक जोनस भी दिखे साथ
राघव चड्ढा ने प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे पर किया विश
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने बीते दिन 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पति निक जोनस ने जहां खूबसूरत तस्वीरें शेयर की तो वहीं बहन परिणीति चोपड़ा ने भी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस को जन्मदिन विश किया. इसी बीच एक्ट्रेस के जीजाजी यानी राघव चड्ढा का भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बर्थडे की बधाई देते हुए एक अनदेखी फोटो शेयर की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ वह नजर आ रहे हैं. हालांकि वह अकेली नहीं बल्कि उनकी पूरी फैमिली देखने को मिल रही है. 

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा और राघव चड्ढा के अलावा निक जोनस, मालती मैरी, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा भी नजर आर रहे हैं. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे प्रियंका चोपड़ा. आपको सितारों सी प्यार और खुशी से सरोबार एक शानदार साल की शुभकामनाएं. इस फोटो को देखकर फैंस ने बधाई दी है और हार्ट इमोजी शेयर करते हुए खूबसूरत फैमिली टैग दिया है. 

इससे पहले परिणीति चोपड़ा ने भी बहन प्रियंका को इंस्टाग्राम स्टोरी पर बधाई देते हुए पुरानी तस्वीर शेयर की, जो कि उनके जवानी के दिनों की है. इसके साथ कैप्शन में लिखा, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो मिमी दीदी, आपको हमेशा बेस्ट ही मिले. 

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें, निक जोनस ने भी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के लिए एक बर्थडे पोस्ट शेयर की थीं, जिसमें एक्ट्रेस की चार स्टनिंग तस्वीरें थीं. इसके साथ कैप्शन में लिखा,  आप जैसी महिला हैं. मैं कितना भाग्यशाली हूं. जन्मदिन मुबारक हो, मेरा प्यार.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com