विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

'पुष्पा पुष्पा' गाने ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, 21 दिन में ही गाने को मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज 

अल्लू अर्जुन का पुष्पराज के रूप में नया अवतार दर्शकों को अपना दीवाना बना रहा है. फिल्म के पहले सिंगल ने देखते ही देखते अपने रिलीज के साथ सभी के दिलों को जीत लिया है.

'पुष्पा पुष्पा' गाने ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड, 21 दिन में ही गाने को मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज 
पुष्पा पुष्पा गाने ने बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

पुष्पा 2: द रूल का फीवर सभी के सर चढ़ कर बोल रहा है. टीजर से लेकर पहले गाने पुष्पा पुष्पा तक, सब कुछ एक दम धमाल है. अल्लू अर्जुन का पुष्पराज के रूप में नया अवतार दर्शकों को अपना दीवाना बना रहा है. फिल्म के पहले सिंगल ने देखते ही देखते अपने रिलीज के साथ सभी के दिलों को जीत लिया है. इसका सबसे बड़ा सबूत यूट्यूब पर गाने को मिले 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2.26 मिलियन से ज्यादा लाइक्स के साथ गाने ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, और वह भी 6 भाषाओं में जो अपने आप में कमाल की बात है.

फिल्म के मेकर्स ने इस माइलस्टोन के बारे में जानकारी साझा करते हुए एक शानदार पोस्टर जारी किया है. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "#PushpaPushpa - लोगों ने सर्टिफाई किया इसे वर्ल्डवाइड चार्टबस्टर#Pushpa2FirstSingle ने यूट्यूब पर 6 भाषाओं में 𝟮.𝟮𝟲 𝙈𝙄𝙇𝙇𝙄𝙊𝙉+ 𝙇𝙄𝙆𝙀𝙎 के साथ एक विशाल 𝟭𝟬𝟬 𝙈𝙄𝙇𝙇𝙄𝙊𝙉+ 𝙑𝙄𝙀𝙒𝙎 हासिल किया है".

आपको बता दें कि पुष्पा 2: द रूल का दूसरा सिंगल 'द कपल सॉन्ग' कल सुबह 11:07 बजे रिलीज हो रहा है. यह बेशक एक डबल ट्रीट होने वाला है. इस गाने को मेलोडी क्वीन श्रेया घोषाल ने छह अलग-अलग भाषाओं में गाया है. पुष्पा 2: द रूल की वर्ल्डवाइड 15 अगस्त, 2024 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइश्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com