Pushpa 2: The Rule की सफलता के जश्न में एक्टर अल्लू अर्जुन ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण को हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने फिल्म की सकसेस में उनके रोल के लिए आभार जाहिर किया. अर्जुन ने टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति देने वाले विशेष सरकारी आदेश (जीओ) का क्रेडिट कल्याण की कोशिशों को दिया और इसे फिल्म की पहुंच और ओपनिंग में अहम बताया. अल्लू अर्जुन ने अपने भाषण के दौरान कहा, "मैं आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण गरु को धन्यवाद देना चाहता हूं. क्योंकि जीओ के टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति देने के पीछे मेन वजह वे ही थे."
उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मैं कल्याण बाबाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने असल में मेरे दिल को छू लिया." अर्जुन ने फिल्म की सफलता में डायरेक्टर सुकुमार की अहम भूमिका पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा, "भले ही मैं या दूसरे कलाकार पहचान हासिल करें लेकिन इसका सारा क्रेडिट एक ही शख्स को जाता है - डायरेक्टर को." उन्होंने सुकुमार के असर को स्वीकार करते हुए कहा, "अगर मैं आज यहां खड़ा हूं तो यह सुकुमार के मेरे लिए मेरे प्यार की वजह से है. मैं इससे ज्यादा क्या कह सकता हूं, डार्लिंग?"
एक्टर ने फिल्म को सपोर्ट करने वाली अलग-अलग सरकारों और अधिकारियों को धन्यवाद देने के लिए भी समय निकाला. उन्होंने आंध्र प्रदेश सरकार की भी तारीफ की, मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू के लंबे समय से चले आ रहे साथ और सपोर्ट पर बात की जिन्हें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक मजबूत सपोर्टर बताया.
उन्होंने कहा, "जैसे हमें यहां कीमतें बढ़ाने के लिए सपोर्ट मिला, वैसे ही आंध्र प्रदेश सरकार ने भी हमें ऐसा ही मौका दिया. चंद्रबाबू नायडू गरु को मेरा धन्यवाद जिनका फिल्म इंडस्ट्री के लिए हमेशा प्यार और सपोर्ट रहा है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं