Pushpa 2 Box Office Collection Day 9: पुष्पा 2 का जलवा किसी भी दिन कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. देश हो गया विदेश अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. इस बीच शुक्रवार के दिन हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी परेशान हो गए, लेकिन पुष्पा 2 की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार कम नहीं हुई है. उल्ट फिल्म ने अपने दूसरे शुक्रवार के दिन शानदार कमाई की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 ने अपने नौवें दिन 27.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके बाद अब भारत में पुष्पा 2 की कुल कमाई 750 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म का दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 1080 करोड़ के पास पहुंच गया है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव होने की संभावाना है.
बीते 8 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 8 दिनों में पुष्पा 2 ने पहले दिन 174.25 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन 93.8 करोड़ कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. जबकि तीसरे दिन 119.25 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. चौथे दिन कमाई 141.05 करोड़ तक पहुंचा. पांचवे दिन 64.45 करोड़ कलेक्शन रहा. छठे दिन 51.55 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. तो वहीं सातवें दिन 43.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. आठवे दिन 27.5 करोड़ तक फिल्म का आंकड़ा पहुंचा.
इसके साथ 8 दिनों में कलेक्शन 726.25 करोड़ रहा, जिसमें तेलुगू में 241 करोड़, हिंदी में 425.6 करोड़, तमिल में 41 करोड़, कन्नड़ में 5.35 करोड़ और मलयालम में 12.4 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल कर ली है. वहीं दूसरे वीकेंड पर यह आंकड़ा बढ़ने के आसार है. उम्मीद है कि इस वीकेंड 1500 करोड़ का आंकड़ा फिल्म पार कर लेगी. जबकि 500 करोड़ का बजट पहले ही फिल्म वसूल चुकी है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की मचअवेटेड रिलीज पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन के साथ रिकॉर्ड ब्रेक कर रहा है. पुष्पा 2 का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है? पुष्पा 2 का तेलुगू बॉक्स ऑफिस कितना है? पुष्पा 2 का भारत में कलेक्शन कितना है? या पुष्पा 2 ने दुनियाभर में कितनी कमाई की है? इन सवालों के जवाब हर कोई जानना चाहता है.इसीलिए पुष्पा 2 ने 8 दिनों में कितनी कमाई कर ली है. इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं