विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

41 साल पहले पुराने मंदिर पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए लगी थी भारी भीड़, बॉक्स ऑफिस पर की थी 100 गुना कमाई

हॉरर फिल्मों का क्रेज लोगों में एक बार फिर बढ़ गया है. लोग रोमांटिक फिल्मों से ज्यादा हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं. ऐसी ही एक फिल्म 1984 में आई थी. जिसने 100 गुना कमाई की थी.

41 साल पहले पुराने मंदिर पर बनी इस फिल्म को देखने के लिए लगी थी भारी भीड़, बॉक्स ऑफिस पर की थी 100 गुना कमाई
इस हॉरर फिल्म ने अपने बजट से 100 गुना की थी बॉक्स ऑफिस पर कमाई
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्मों का एक दौर हुआ करता था. 80 और 90 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कई हॉरर फिल्में बनाई थीं. रामसे ब्रदर्स हॉरर फिल्में बनाने के लिए ही जाने जाते हैं. उन्होंने कई हॉरर फिल्में बनाई हैं जो सुपरहिट रही हैं. अब फिर से हॉरर फिल्मों का दौर शुरू हो गया है. पिछले साल कई हॉरर फिल्में आईं थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इन फिल्मों ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 80 के दशक में एक हॉरर फिल्म आई थी जिसने अपने बजट से 100 गुना ज्यादा की कमाई की थी.

ये थी बी-ग्रेड फिल्म

जिस हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं वो पुराना मंदिर थी. ये फिल्म 1984 में आई थी. इस बी-ग्रेड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उस दौर में फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर ली थी. पुराना मंदिर को रामसे ब्रदर्स ने बनाया था. ये फिल्म 2.5 लाख के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. उस समय में हॉरर फिल्में ज्यादा सक्सेसफुल नहीं होती थीं लेकिन रामसे ब्रदर्स ने प्रूव कर दिया था कि हॉरर फिल्में सिनेमाघरों पर छा जाती हैं.

ये है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक पुरानी हवेली के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें एक भयानक शैतान सौ साल से बंद है. जब कुछ युवा इस हवेली में जाते हैं, तो शैतान गलती से आजाद हो जाता है और फिर शुरू होती है आतंक और मौत की एक डरावनी कहानी. फिल्म में आरती गुप्ता, मोहसिन बहल, अनिरुद्ध अग्रवाल और पुनीत इस्सर अहम किरदार निभाते नजर आए थे. हॉरर फिल्मों में पुराना मंदिर का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल है. अपने बजट से इतना ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में अब बहुत ही कम बनती हैं. आज के समय में फिल्मों का बजट बहुत तगड़ा होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com