प्रभास और दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक रिलीज करने के बाद फिल्म मेकर्स ने सैन डियागो में कॉमिक-कॉन में 'प्रोजेक्ट के' की पहली झलक पेश की. फिल्म टीम ने 'प्रोजेक्ट K' का नाम 'कल्कि 2898 AD' रखा है. सैन डियागो कॉमिक कॉन के शानदार लॉन्च में डायरेक्टर नाग अश्विन समेत पूरी टीम शामिल थी. यहां डायरेक्टर नाग अश्विन ने हम यानी कि भारत 'पौराणिक कथाओं के कंधों'. जिस तरह वेस्ट के पास अपने सुपरहीरो हैं उसी तरह भारत के पास अपने भगवान हैं.
माइथोलॉजी पर अश्विन
फिल्म की पहली झलक में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास को भविष्य की दुनिया में दिखाया गया है. इसमें दीपिका, अमिताभ और प्रभास को युद्ध जैसे हालात में योद्धा के तौर पर दिखाया गया है. कल्कि 2898 AD अगले साल यानी कि 2024 में रिलीज होने वाली है.
फिलहाल सैन डियागो में हुए इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में एक वीडियो में डायरेक्टर हनुमान और भारतीय माइथोलॉजी के बारे में बात करते नजर आए. “हमारे लिए यहां होना... मुझे लगता है कि हम माइथोलॉजी और 100 साल के हिंदी के कंधों पर सवार हैं. यहां अगर आपके पास सुपरमैन है जो अंतरिक्ष में उड़ सकता है तो हमारे पास हनुमान हैं जो सूरज को खा सकते हैं. अगर आपके पास थॉर या हल्क है जो इमारत तोड़ सकता है तो हमारे पास हनुमान हैं जो पहाड़ उठा सकते हैं. मैं चाहता हूं कि भारत से मिले."
इस इवेंट में प्रभास, कमल हासन और राणा दग्गुबाती भी मौजूद थे. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिका में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ रेडियो एंड टेलीविजन आर्टिस्ट्स (एसएजी-एएफटीआरए) की चल रही हड़ताल की वजह से दीपिका पादुकोण इस इवेंट का हिस्सा नहीं बनीं. दरअसल दीपिका SAG-AFTRA की मेंबर हैं. वैसे बता दें कि 'प्रोजेक्ट के' सैन डियागो कॉमिक-कॉन (एसडीसीसी) 2023 में डेब्यू करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं