विज्ञापन
This Article is From May 27, 2022

धोखाधड़ी का शिकार हुए बोनी कपूर, फिल्म निर्माता के क्रेडिट कार्ड से कर ली इतने लाख रुपये की शॉपिंग

बोनी कपूर के साथ एक अज्ञात शख्स ने धोखाधड़ी की है. जिसके बाद फिल्म निर्माता को 3.82 लाख रुपये गंवा पड़े हैं. बोनी कपूर के साथ यह धोखाधड़ी क्रेडिट कार्ड के जरिए हुई है.

धोखाधड़ी का शिकार हुए बोनी कपूर, फिल्म निर्माता के क्रेडिट कार्ड से कर ली इतने लाख रुपये की शॉपिंग
बोनी कपूर
नई दिल्ली:

अक्सर कई लोगों को धोखाधड़ी का सामना करना पड़ता है. जिसकी वजह से वह लाखों-करोड़ों रुपये गवां देते हैं. आम लोगों के अलावा खास लोग भी धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं. इसका जाता उदाहरण बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर हैं. जी हां, बोनी कपूर के साथ एक अज्ञात शख्स ने धोखाधड़ी की है. जिसके बाद फिल्म निर्माता को 3.82 लाख रुपये गंवा पड़े हैं. बोनी कपूर के साथ यह धोखाधड़ी क्रेडिट कार्ड के जरिए हुई है. शख्स ने उनके क्रेडिट कार्ड से 3.82 लाख रुपये की खरीदारी की है. 

मामले का पता चलने के बाद बोनी कपूर के एक सहायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले की जानकारी मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी है. बोनी कपूर के सहायक ने भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस धोखाधड़ी करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.

दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी ने बोनी कपूर के क्रेडिट कार्ड का विवरण और पासवर्ड हासिल कर नौ फरवरी को ऑनलाइन खरीदारी की थी. हालांकि उस वक्त तक उन्हें इस बारे में पता नहीं चला था. बोनी कपूर को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता उस वक्त चला जब उनके बैंक के एक अधिकारी ने क्रेडिट कार्ड के बिल के भुगतान के लिए 30 मार्च को उन्हें कॉल किया था. जिसके बाद अब बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है.

वहीं इस पूरे मामले में अंबोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं. बात करें बोनी कपूर के वर्कफ्रंट की तो बीते दिनों वह साउथ सिनेमा की फिल्म वलीमै को लेकर सुर्खियों में थे. बोनी कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Boney Kapoor, Boney Kapoor Cheating Case, Movie Boney Kapoor, Boney Kapoor Movies, Jhanvi Kapoor, Sridevi, बोनी कपूर, बोनी कपूर धोखाधड़ी केस, फिल्म बोनी कपूर, बोनी कपूर फिल्में, जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com