बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स यानी बाफ्टा (BAFTA Awards 2021) पुरस्कारों के लिए एक प्रस्तुतकर्ता के तौर पर चुने जाने की घोषणा की गई है. कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण फरवरी में स्थगित हुए वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन यहां रॉबर्ट अल्बर्ट हॉल में 10 और 11 अप्रैल को होगा. बाफ्टा ने बृहस्पितवार को घोषणा की कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के अलावा प्रस्तुतकर्ताओं में फोएब डिनेवोर, चिवेटल एजियोफोर, सिंथिया एरिवो, ह्यूग ग्रांट, रिचर्ड ई ग्रांट, टॉम हिडलस्टन, फेलिसिटी जोन्स, गुगु एम्बाथा रॉ, जेम्स मैकएवोय, डेविड ओयलोवो और पेड्रो पास्कल शामिल हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपने पति एवं पॉप स्टार निक जोनस के साथ ऑस्कर में नामित होने की घोषणा की थी. प्रियंका चोपड़ा जोनस और लंदन के अन्य कलाकार प्रस्तुतकर्ताओं के अलावा लॉस एंजिलिस से रोज बायर्न, आंद्रा डे, अन्ना केंड्रिक और रेनी जेलवेगर अतिरिक्त प्रस्तुतकर्ताओं के तौर पर शामिल होंगे.
What a proud moment for Indian talent with 2 BAFTA nominations for an ALL INDIAN STAR CAST!! Ecstatic for you @_GouravAdarsh, you are so deserving of this recognition, and congratulations #RaminBahrani, so well deserved.
— PRIYANKA (@priyankachopra) March 9, 2021
(1/2) pic.twitter.com/lKcz678mof
बात करें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अमेरिकी सिंगर व एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) से शादी की है. प्रियंका ने अपनी पहचान बॉलीवुड तक सीमित न रखकर खुद को इंटरनेशनल स्टार के तौर पर स्थापित किया है. प्रियंका चोपड़ा हाल ही में राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर (The White Tiger) में देखी गई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं