विज्ञापन

विदेश में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने गाया हिंदी गाना, फैन्स को नहीं पसंद आया ये वर्जन, लोग बोले- क्लासिक गाने को मार दिया 

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने नए म्यूज़िकल कमबैक को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ खास नहीं, बल्कि ट्रोलिंग है. प्रियंका ने मशहूर इंग्लिश सॉन्ग 'लास्ट क्रिसमस' का देसी वर्जन गाया है, जो सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शंस का शिकार हो गया है.

विदेश में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा ने गाया हिंदी गाना, फैन्स को नहीं पसंद आया ये वर्जन, लोग बोले- क्लासिक गाने को मार दिया 
अपनी सिंगिंग के लिए ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा
नई दिल्ली:

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने नए म्यूज़िकल कमबैक को लेकर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ खास नहीं, बल्कि ट्रोलिंग है. प्रियंका ने मशहूर इंग्लिश सॉन्ग 'लास्ट क्रिसमस' का देसी वर्जन गाया है, जो सोशल मीडिया पर मिक्स रिएक्शंस का शिकार हो गया है. कई साल बाद माइक पर लौटीं प्रियंका ने इस गाने को एक इंडियन टच देते हुए नया रूप दिया है. यह गाना फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा की आने वाली फिल्म 'क्रिसमस कर्मा' का हिस्सा है, जो 14 नवंबर को यूके, आयरलैंड और अमेरिका में रिलीज होने जा रही है.

प्रियंका चोपड़ा का यह वर्जन भारतीय और पश्चिमी धुनों का मिश्रण है. फिल्म के म्यूज़िक एल्बम में उनके साथ कई अंतरराष्ट्रीय कलाकार जैसे गैरी बार्लो, बिली पोर्टर, नितिन साहनी, शजने लुईस, पिक्सी लॉट और बॉय जॉर्ज भी शामिल हैं. हालांकि, जैसे ही गाने का शॉर्ट क्लिप इंटरनेट पर वायरल हुआ, प्रियंका को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

कई यूजर्स ने प्रियंका के देसी ट्विस्ट पर तंज कसते हुए लिखा- 'प्रियंका ने गाने को अपनी आवाज में गाकर मार दिया है'. एक यूजर ने लिखा, 'किसी मजबूरी में गाना पड़ा होगा शायद?'. तो वहीं एक अन्य ने कहा, 'दिल मेरा चुराया क्यों ही सुन लेते, वही असली वर्जन था'. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि यह गाना AI जनरेटेड” लग रहा है, जबकि कई लोगों ने प्रियंका के लिप-सिंक पर सवाल उठाए. जहां कुछ फैंस ने प्रियंका की कोशिश को सराहा, वहीं ट्रोल्स का कहना है कि उन्होंने एक क्लासिक सॉन्ग को 'बर्बाद' कर दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com