प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) के पति निक जोनस 32 साल के हो गए हैं. उन्होंने 16 सितंबर को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ सोशल मीडिया पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अमेरिकी सिंगर को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस संग ऐसी रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं कि उनकी बेटी मालती मैरी जोनस ने भी अपनी आंखें बंद कर ली हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है.
तस्वीरों में निक जोनस के ब्लू ड्रेस में देखा जा सकता है. वहीं प्रिंयका चोपड़ा गोल्डन कलर की गाउन में दिख रही हैं. उन्होंने बेटी मालती मैरी जोनस को गोद लिया हुआ है. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस किस कर रहे हैं. वही उनकी बेटी मालती मैरी जोनस मम्मी-पापा को देख अपनी आंखें बंद करती हुई दिख रही हैं. यह फोटो निक जोनस के कॉन्सर्ट की है, सोमवार को लंदन के एरिना में हुआ था. इस फोटो को शेयर करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने खास पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, सोमवार की रात इतनी मजेदार नहीं होनी चाहिए.'
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, '24 साल पहले इसी एरिना में मुझे मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था. उस समय इसे मिलेनियम डोम कहा जाता था. मैं अपने 18 साल के बचपन को कभी नहीं भूल पाऊंगी, जब मैं उत्साहित, घबराई हुई और प्रतिस्पर्धी थी, मैं जितना हो सके उतना अच्छा दिखने और बनने की कोशिश कर रही थी. 30 नवंबर 2000 की एक याद जो मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी, वह है हेमंत त्रिवेदी की खूबसूरत ड्रेस के साथ पेंसिल हील्स पर संतुलन बनाने का अहसास, जो पूरी शाम गिरती रही क्योंकि मेरा बॉडी टेप नहीं टिक पा रहा था और मैं बहुत ज्यादा पसीना बहा रही थी. इसलिए अगर आप तस्वीरें गूगल करेंगे, तो मैं जीत के बाद आभार में नमस्ते करती दिख रही हूं, लेकिन मैं वास्तव में अपनी ड्रेस को ऊपर रखने की पूरी कोशिश कर रही हूं. जाहिर है कि मैं बच गई और अंत में सब ठीक रहा.' पोस्ट के आखिरी में उन्होंने पति निक जोनस के लिए लिखा, 'यहां वापस आकर अपने पति और उनके भाइयों को अपनी बेटी, परिवार और दोस्तों के साथ परफॉर्म करते देखना एक ऐसा अनुभव है जो समय का एक चक्र पूरा कर रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं