
अक्षय कुमार की आगामी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है. जहां कास्ट की एक झलक दिखी. हाउसफुल 5 के मेकर्स ने एक मिनट का टीज़र जारी किया था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की झलक दिखाई गई थी. जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा और नरगिस फाखरी जैसे स्टार्स नजर आए. इसके अलावा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नज़र आएंगे. हालांकि, लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ की पांचवीं किस्त में ट्विस्ट एक किलर के आने से है.
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने एक खास पोस्ट के ज़रिए निर्देशक तरुण मनसुखानी और निर्माता साजिद नाडियाडवाला को एक बड़ा संदेश भेजा.30 अप्रैल को प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का टीज़र शेयर किया. उन्होंने निर्देशक और निर्माता को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म "बहुत मज़ेदार" लग रही है. उन्होंने लिखा, "बधाई ट्रूऊन! यह बहुत मज़ेदार लग रही है.
टीज़र को हाउसफुल के पहले पार्ट की रिलीज़ की 15वीं सालगिरह पर शेयर किया गया था. अपडेट शेयर करते हुए, नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज से 15 साल पहले... पागलपन शुरू हुआ! भारत की सबसे बड़ी फ्रैंचाइज़ी 5वीं किस्त के साथ वापस आ गई है और इस बार यह सिर्फ़ कॉमेडी नहीं है... बल्कि एक किलर कॉमेडी है! पेश है #Housefull5 का टीज़र. फिल्म 6 जून 2025 को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी."
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो एक्ट्रेस द स्काई इज़ पिंक के लगभग छह साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. वह अभी SSMB 29 के साथ भारतीय सिनेमा में अपनी वापसी कर रही हैं. राजामौली द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और महेश बाबू मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फ़िल्म 2027 की गर्मियों में सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं