निक जोनास से शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं. दोनों लॉस एंजेल्स में एक आलीशान बंगले में रहते थे हालांकि लेटेस्ट अपडेट ये है कि अब प्रियंका और निक ने अपना 20 मिलियन डॉलर का ये मैंशन खाली कर दिया है. अभी इस पर ऑफीशियल कन्फर्मेशन तो नहीं है लेकिन पेज सिक्स नाम के एक पोर्टल की मानें तो प्रियंका और निक के घर में वाटरप्रूफिंग से जुड़ी कुछ समस्या शुरू हुई और ये इतनी बढ़ गई कि आखिर में उन्हें अपना ये आलीशान घर छोड़ना ही पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निक के घर के पूल, स्पा, बार्बेक्यू एरिया में वाटर लीक से जुड़ी प्रॉब्लम शुरू हो गई थी. इसकी वजह से लिविंग एरिया का इंटीरियर खराब हो रहा था.
रिपोर्ट में बताया गया कि ये प्रॉपर्टी वर्चुअली अनलिवेबल हो गई थी. इसके अलावा सेहत के नजरिए से भी वहां रहना ठीक नहीं था. अब निक और प्रिंयका ने इस मामले में ये घर उन्हें बेचने वालों पर केस दर्ज करवा दिया है. रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि डैमेज रिपेयर करवाने में करीब 1.5 मिलियन डॉलर का खर्च आ सकता है. इस वजह से जो दूसरी चीजों को नुकसान पहुंचा है उसे ठीक करवाने में करीब 2.5 मिलियन डॉलर का खर्च होगा.
2021 में हुआ था गृह प्रवेश
2 नवंबर 2021 को प्रियंका चोपड़ा जोनास ने इंस्टाग्राम पर अपने गृह प्रवेश की फोटो शेयर की थी. तस्वीरों में घर के सभी लोग लक्ष्मी पूजा करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल हर कोई इस घर की हालत को देखकर परेशान हैं. उम्मीद है ये मामला जल्द सॉल्व होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं