ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के जश्न के लिए शूटिंग से छुट्टी लेकर मुंबई आई हैं. उनके पति, सिंगर निक जोनस गुरुवार (6 फरवरी) को उनके और उनकी बेटी मालती मैरी के साथ शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे. इस कपल को दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरों के लिए पोज देते हुए मुस्कुराते हुए देखा गया. इंस्टाग्राम पर एक पपराजी के पोस्ट किए गए वीडियो में प्रियंका नीले और सिल्वर लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने ग्रीन जूलरी और एक ट्रांसपेरेंट दुपट्टे के साथ पेयर किया है. निक ने मैचिंग बंदगला चुना और वहां मौजूद पपराजी को धन्यवाद दिया. सिद्धार्थ और उनकी होने वाली दुल्हन नीलम उपाध्याय कुछ तस्वीरों के लिए साथ-साथ आए सभी एक साथ बहुत खुश दिख रहे थे.
संगीत से एक दिन पहले प्रियंका और मालती मेहंदी समारोह में शामिल हुईं जिसकी तस्वीरें और वीडियो देसी गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए. खूबसूरत तस्वीरों में मालती अपनी सिंपल मेहंदी डिजाइन और मामा सिद्धार्थ के साथ बॉन्डिंग दिखाती नजर आईं. प्रियंका के ससुराल वाले डेनिस जोनस और केविन जोनस सीनियर भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में मौजूद थे साथ ही उनकी चचेरी बहन मन्नारा चोपड़ा भी मौजूद थीं.
प्रियंका के छोटे भाई सिद्धार्थ और नीलम इस शुक्रवार (7 फरवरी) को मुंबई में शादी करेंगे. प्रियंका पिछले महीने अपनी बेटी मालती के साथ भारत आई थीं और रविवार को मुंबई जाने से पहले काम के सिलसिले में सीधे हैदराबाद चली गईं. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर हल्दी समारोह की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
हाल ही में किए गए काम की बात करें तो प्रियंका के बारे में अफवाह है कि वह एसएस राजामौली की फिल्म SSMB 29 में महेश बाबू के साथ काम करेंगी. हालांकि ऑफीशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है. एक्ट्रेस ने भारत आने पर अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में इशारा दिया है. वह हेड्स ऑफ स्टेट और द ब्लफ में भी काम करेंगी. उन्हें आखिरी बार 2023 की रोमांटिक ड्रामा लव अगेन में देखा गया था. प्रियंका ने शॉर्ट फिल्म अनुजा को प्रोड्यूस किया था जिसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं