विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2025

जवान, पठान और वॉर के एक्शन को अकेले टक्कर दे रहीं प्रियंका चोपड़ा, ट्रेलर में दिखे गजब फाइट सीक्वेंस

फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसकी कहानी एक ग्लोबल संकट के दौरान UK के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (एल्बा) और US राष्ट्रपति विल डेरीनजर (सीना) के साथ मिलकर काम करने की है.

जवान, पठान और वॉर के एक्शन को अकेले टक्कर दे रहीं प्रियंका चोपड़ा, ट्रेलर में दिखे गजब फाइट सीक्वेंस
प्रियंका की नई फिल्म के ट्रेलर ने किया इंप्रेस
Social Media
नई दिल्ली:

मेट गाला 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति से इंटरनेट पर धूम मचाने के बाद, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनास स्क्रीन पर वापस आ गई हैं - और वो भी जबरदस्त अंदाज में. उनकी आने वाली फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसमें वो MI6 एजेंट नोएल बिसेट का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन इलिया नैशुलर ने किया है और इसे अमेजॉन MGM स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. प्रियंका इस हाई-ऑक्टेन एक्शन-कॉमेडी फिल्म में इद्रिस एल्बा और जॉन सीना जैसे एक्शन स्टार्स के साथ नजर आएंगी. 

फिल्म 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसकी कहानी एक ग्लोबल संकट के दौरान UK के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (एल्बा) और US राष्ट्रपति विल डेरीनजर (सीना) के साथ मिलकर काम करने की है. इस सबके बीच में फंसी होती हैं MI6 की बेहतरीन एजेंट, नोएल बिसेट, जिसे प्रियंका ने बेहद शानदार ढंग से निभाया है.

2 मिनट 46 सेकंड का यह ट्रेलर प्रियंका को एक स्थिर, तेज और आत्मविश्वासी शक्ति के रूप में दिखाता है, जो एल्बा और सीना द्वारा लाई गई अफरा-तफरी के बीच संतुलन बनाए रखती है. जहां फिल्म में जबरदस्त एक्शन, हास्य और ड्रामा है, वहीं फैंस की सबसे ज्यादा तारीफ प्रियंका की स्क्रीन प्रेजेंस को मिल रही है.

ट्रेलर रिलीज के कुछ ही पलों बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. एक एक्स यूजर ने कहा, "नोएल बिसेट असली क्वीन हैं! प्रियंका चोपड़ा.” एक फैन ने लिखा, “प्रियंका चोपड़ा जोनस, बहुत गर्व है, बहुत उत्साहित हूं, अब और इंतजार नहीं हो रहा !!!!” इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कमेंट किया, “ये तो बहुत मजेदार लग रहा है. बेसब्री से इंतजार है इसे देखने का!”

कई लोगों ने इसकी तुलना प्रियंका के हिट शो क्वांटिको से भी की जिसमें से एक ने कहा, “ओह माय!! यह मुझे क्वांटिको की याद दिला रहा है.” एक फैन ने ट्रेलर को “अब तक का सबसे बेहतरीन ट्रेलर” कहा, जबकि एक फैन ने कमेंट में बस इतना लिखा था: “प्री ने शो चुरा लिया.”

यह चर्चा प्रियंका के मेट गाला 2025 में उनकी शानदार उपस्थिति के कुछ ही दिनों बाद आई है, जहां उन्होंने बालमेन का पावरफुल कॉउचर लुक और बुलगारी के पॉलीक्रोमा हाई ज्वैलरी कलेक्शन की एक खास ज्वेलरी के साथ सभी का ध्यान आकर्षित किया. यह उनका मेट गाला में पांचवां अपीयरेंस था, जिसने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वो सिनेमा और फैशन की दुनिया की सबसे प्रभावशाली और सहज ग्लोबल स्टार्स में से एक हैं.

रेड कार्पेट पर छाने से लेकर इंटरनेशनल ब्लॉकबस्टर्स में लीड करने तक, हेड्स ऑफ स्टेट प्रियंका चोपड़ा जोनस की ग्लोबल यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो रही है. और अगर फैंस की प्रतिक्रियाएं कोई संकेत हैं, तो MI6 की एजेंट नोएल बिसेट जल्द ही सबकी नई पसंदीदा बनने वाली हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com