बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने देखते ही देखते खूब धमाल मचा दिया है. फिल्म के ट्रेलर में एक जगह प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) कहती हैं कि 'एक बार आयशा ठीक हो जाए फिर साथ में बैंक लूटेंगे.' उनका यह डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां तक कि इस डायलॉग पर खुद महाराष्ट्र पुलिस ने भी चुटकी ली है. दरअसल, महाराष्ट्र पुलिस ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) के इस डायलॉग को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कहा, "अगर आप ऐसा करते हैं तो इसके आईपीसी की धारा 393 के तहत सात साल की जेल की सजा मिलेगी."
Dabangg 3: सलमान खान की 'दबंग 3' का फर्स्ट लुक रिलीज, भाईजान बोले- स्वागत तो करो हमारा...
Seven years imprisonment with fine under IPC Section 393 #ColoursOfLaw #TheSkyIsPink @priyankachopra @FarOutAkhtar pic.twitter.com/0lTGrY0uZS
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) September 10, 2019
महाराष्ट्र पुलिस के इस ट्वीट पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी मजेदार रिप्लाई किया है. प्रियंका चोपड़ा ने महाराष्ट्र पुलिस की ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "ऊप्स हम रंगे हाथों पकड़े गए. अब प्लान बी को एक्टिवेट करने का टाइम आ गया है." देसी गर्ल के अलावा फिल्म के लीड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी महाराष्ट्र पुलिस के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने इस बात पर ट्वीट किया, "दोबारा कैमरे के सामने डाका डालने की योजना नहीं बनाएंगे."
पत्नी के लिए इस एक्टर ने रखी मूंछें, कहा- उन्हें पसंद हैं...
Oops caught red handed… time to activate Plan B @FarOutAkhtar!#TheSkyIsPink https://t.co/bvyPgFM6gi
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 10, 2019
'कुली नंबर 1' के सेट पर हुआ हादसा, सारा अली खान और वरुण धवन की फिल्म के सेट पर लगी आग
Hahaha never planning heists on camera again @priyankachopra #TheSkyIsPinkTrailer https://t.co/I5pfefmCxt
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 11, 2019
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), फरहान अख्तर (Priyanka Chopra) और जायरा वसीम स्टारर फिल्म 'द स्काई इज पिंक' 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही है. 'द स्काई इज पिंक (The Sky is Pink)' में गंभीर बीमारी से जूझ रही एक टीनएज लड़की के जरिए उसके माता-पिता की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा बच्ची की मां अदिति का किरदार निभा रही हैं, जबकि फरहान अख्तर उसके पिता निखिल की भूमिका में हैं.
..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं