प्रियंका चोपड़ा के चर्चे बॉलीवुड तक ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक होते हैं. हॉलीवुड की कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में काम करके प्रियंका चोपड़ा वहां के लोगों की भी चहेती बन गई हैं. प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद की जाती हैं. उनके यहां करोड़ों में फैन्स हैं. ऐसे में वे अपने चाहने वालों के लिए कोई न कोई पोस्ट साझा करती रहती हैं. उनकी कोई भी फोटो या वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. इसी क्रम में प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे ब्लैक ड्रेस में बला की खूबसूरत दिख रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा शुक्रवार को न्यू यॉर्क स्थित खुद के रेस्टोरेंट पहुंची थीं, जहां से उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में उनके साथ नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई भी नजर आ रही हैं. वहीं पति निक जोनस भी प्रियंका के साथ देखे गए. प्रियंका चोपड़ा ने पति और दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. प्रियंका ने इस खास शाम के लिए ब्लैक कलर के बैकलेस ड्रेस को चुना था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. इस दौरान प्रियंका गोलगप्पों का भी लुत्फ उठाते नजर आयीं. प्रियंका का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों न्यू यॉर्क में हैं. प्रियंका इस हफ्ते के पहले दिन सोमवार को न्यूयॉर्क पहुंची थीं, जहां उन्होंने Sustainable Development Goals (SDG) को लेकर यूएन की बैठक में हिस्सा लिया था. इसके बाद एक्ट्रेस घूमते-फिरते हुए भी स्पॉट हुईं. इससे पहले उनका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे नाइट आउट एन्जॉय करती दिखी थीं. इसके साथ ही वे फोर्ब्स की Philanthropy Summit का भी हिस्सा बनी थीं.
VIDEO: Watch: रणबीर कपूर के साथ सेल्फी लेते वक्त गिरे फैंस, उठाने के लिए आगे आए अभिनेता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं