
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों जर्मनी में हैं. और जर्मनी से प्रियंका ने अपने फैंस के लिए बेहद खूबसूरत फोटो भी शेयर किया है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर की ड्रेस में काफी अलग तरह की फोटो शेयर किया जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में निक जोनस के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैं निक जोनस के कपड़े चुराती हूं.

Priyanka Chopra
Photo Credit: Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में मजेदार तस्वीरें पोस्ट की है. जिसमें एक तरफ प्रियंका चोपड़ा तो वहीं दूसरी तरफ निक जोनस नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक ही तरह की ड्रेस पहन रखी है. प्रियंका ने इश फोटो को शेयर करते हुए लिखा- निक जोनस तुम्हारे कपड़े चुराने में बहुत मजा आता है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी काम के सिलसिले में जर्मनी में है. वह अकसर सोशल मीडिया पर जरिए अपनी आने वाले प्रोजेक्ट्स और फिल्मों के लेकर जानकारी देती हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा करेंगी. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया है, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक है. प्रियंका चोपड़ा ने द व्हाइट टाइगर से जुड़ी तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि फिल्म में वह पिंकी मैडम का किरदार अदा कर रही हैं, जिसे अदा करना अपने आप में ही बहुत बड़ी खुशी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं