विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2025

प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने बनाया पापा निक जोनस का हेयर स्टाइल, इंटरनेट वायरल क्यूट फोटो

प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर, 2018 को राजस्थान के जोधपुर में शानदार उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. कपल ने 15 जनवरी, 2022 को अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. 

प्रियंका चोपड़ा की लाडली मालती ने बनाया पापा निक जोनस का हेयर स्टाइल, इंटरनेट वायरल क्यूट फोटो
मालती मैरी ने बनाया निक जोनस का हेयर स्टाइल
Social Media
नई दिल्ली:

एक्टर-सिंगर निक जोनस ने अपने फैन्स को 'गर्ल डैड' के रोल में जिंदगी की एक दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई. एक क्यूट पोस्ट में उन्होंने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे प्यारी-प्यारी हेयर एक्सेसरीज पहने हुए हैं और इसका क्रेडिट अपनी बेटी मालती मैरी को देते हैं. मंगलवार (18 मार्च) को निक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. तस्वीर में एक पिता के रूप में उनका एक प्यारी साइड देखने को मिली. तस्वीर में वे कई रंग-बिरंगे हेयरपिन लगाए हुए हैं. तस्वीर के बैकग्राउंड में गुलाबी और सफेद रंग के गुब्बारे लगे हुए हैं. बता दें कि मालती निक और प्रियंका की पहली बच्ची है.

निक ने तस्वीर को कैप्शन के साथ शेयर किया, जिसमें लिखा था, "गर्ल डैड लाइफ". निक के फैन्स पोस्ट से बहुत खुश हुए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ करने में कोई कंजूसी नहीं बरती. पोस्ट पर दिल से भरे मैसेजेस की बाढ़ आ गई. फैन्स ने उनकी पर्सनल लाइफ की इस झलक को खूब पसंद किया.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आप बहुत हैंडसम हैं". जबकि दूसरे ने कहा, "इस तस्वीर में आप जो जैसे दिख रहे हैं". एक फैन ने लिखा, "यह सिर्फ पहला सेशन है.. अगला मेकअप... तैयार हो जाओ". एक ने मालती की तारीफ की और लिखा, "हे बेबी मालती, बहुत बढ़िया काम किया बेबी".

हाल ही में, प्रियंका और निक, मालती के साथ हडसन थिएटर में उनके आने वाले शो, द लास्ट फाइव इयर्स को सपोर्ट करने गए. निक द लास्ट फाइव इयर्स में अपना ब्रॉडवे डेब्यू करेंगे. 

प्रियंका और निक ने 1 दिसंबर, 2018 को राजस्थान के जोधपुर में शानदार उम्मेद भवन पैलेस में शादी की. कपल ने 15 जनवरी, 2022 को अपनी बेटी मालती मैरी का स्वागत किया. मालती का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com