विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का हुआ रोका, सामने आई इनसाइड तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा के रोका सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें चोपड़ा फैमिली की मस्ती देखने को मिल रही है.

प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा का हुआ रोका, सामने आई इनसाइड तस्वीरें
प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ की रोका सेरेमनी की तस्वीरें आई सामने
नई दिल्ली:

प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों मुंबई में थीं. जहां उन्हें कई इवेंट्स का हिस्सा बनते देखा गया. जबकि वह पति निक जोनस और बेटी मालती मैरी के साथ होली पार्टी भी करती नजर आईं. इसी बीच एक्ट्रेस का भारत आने का एक और कारण था, जो था उनके भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की सगाई. इसकी कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस खुद इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिसके साथ उन्होंने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी होने वाली पत्नी नीलम उपाध्याय को बधाई दी. वहीं अब रोका सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरें सामने आ गई हैं. 

रोका सेरेमनी में केवल फैमिली और खास दोस्त नजर आएं. सामने आई तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा की बिग फैमिली की झलक देखने को मिली, जिसमें प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा, कजिन मन्नारा चोपड़ा, दोस्त तमन्ना दत्त नजर आ रही हैं. 

रोका सेरेमनी की इनसाइड तस्वीरों में प्रियंका, निक जोनस और मालती मैरी को इंडियन लुक में देखा जा सकता है. वहीं एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी सब बयां कर रही है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com