प्रियंका चोपड़ा का ब्राइडल शावर
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिकी पॉप गायक निक जोनस के साथ शादी रचाने जा रही हैं. प्रियंका की शादी की डेट्स अब तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यूयॉर्क में ब्राइडल शावर एन्जॉय किया. यह पार्टी रविवार रात हुई. मौके पर आइवरी मारचेसा की सफेद गाउन ड्रेस में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. वह सिल्वर रंग के बैलून्स के बगल में खड़ी दिखाई दीं, जिस पर लिखा था, 'ब्राइड' (दुल्हन).
शराब और सिगरेट पीने पर ट्रोलर्स ने टीवी एक्ट्रेस को बताया 'Bad Mom', यूं करा दी बोलती बंद...
इस तस्वीर को मिमी कटरेल ने साझा किया, जिन्होंने इस पार्टी के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था और कैप्शन में लिखा, "दुल्हन..सभी के लिए चमकता वर्जन. प्रियंका चोपड़ा..(माफ करना इस तस्वीर को पोस्ट करते समय मैं कुछ ज्यादा ही रोमांचित हो गई. "
तैमूर अली खान के 'पिता' बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, 'कॉफी विद करण' पर यूं बताई दिल की बात...देखें Video
आम्रपाली दुबे ने मारी आंख तो ठंडी आहें भरने पर मजबूर हुए निरहुआ- देखें Video
प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर में निक जोनास की मॉम डेनिस भी पहुंचीं. सोशल मीडिया पर सास-बहू की यह तस्वीर वायरल हो रही है. इसके अलावा पार्टी की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है....
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती की खबरें लंबे समय से चल रही थीं, और अगस्त में दोनों ने सगाई करके सारी अफवाहों को विराम लगा दिया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अक्सर साथ नजर आते हैं. दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
शराब और सिगरेट पीने पर ट्रोलर्स ने टीवी एक्ट्रेस को बताया 'Bad Mom', यूं करा दी बोलती बंद...
इस तस्वीर को मिमी कटरेल ने साझा किया, जिन्होंने इस पार्टी के लिए प्रियंका को स्टाइल किया था और कैप्शन में लिखा, "दुल्हन..सभी के लिए चमकता वर्जन. प्रियंका चोपड़ा..(माफ करना इस तस्वीर को पोस्ट करते समय मैं कुछ ज्यादा ही रोमांचित हो गई. "
तैमूर अली खान के 'पिता' बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, 'कॉफी विद करण' पर यूं बताई दिल की बात...देखें Video
प्रियंका (36) ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बालों की स्टाइलिंग कराते और मेकअप कराते समय की तस्वीर साझा की और लिखा, "मेरी सहेलियां मेरे शहर में! पार्टी का कोई कारण. विवाह पूर्व जश्न."
आम्रपाली दुबे ने मारी आंख तो ठंडी आहें भरने पर मजबूर हुए निरहुआ- देखें Video
प्रियंका चोपड़ा के ब्राइडल शॉवर में निक जोनास की मॉम डेनिस भी पहुंचीं. सोशल मीडिया पर सास-बहू की यह तस्वीर वायरल हो रही है. इसके अलावा पार्टी की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है....
अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस' से बाहर होते ही बदले तेवर, बोले- जसलीन से मेरा रिश्ता सिर्फ...
निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती की खबरें लंबे समय से चल रही थीं, और अगस्त में दोनों ने सगाई करके सारी अफवाहों को विराम लगा दिया. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अक्सर साथ नजर आते हैं. दोनों दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं