इंटरनेट सनसनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) अब नए अंदाज में सामने आई हैं. उनकी कुछ तस्वीरें फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) इन तस्वीरों में नए टैटू के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने अपनी गर्दन और और कलाई पर टैटू बनवाया है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनकी इन तस्वीरों को लाखों लोगों ने पसंद किया है. उन्होंने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में उन्होंने अपनी गर्दन पर और दूसरी तस्वीर में कलाई पर टैटू बनवाया है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ-साथ इस पर फीडबैक भी मांगा है.
Kapil Sharma फैंस के लिए लेकर आए हैं नया सरप्राइज, दिखाएंगे पर्दे के पीछे का खेल...देखें Video
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) के इन तस्वीरों पर लोग कमेंट बॉक्स में फीडबैक भी दे रहे हैं. ज्यादातर लोग उनके टैटू की तारीफ कर रहे हैं. प्रिया प्रकाश वारियर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने आंख मारने के अंदाज से पूरे देश को दीवाना बना दिया था. वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वैसे भी सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी काफी फैन फॉलोविंग है. प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने 'विंक और फायर गन' के इशारे से लोकप्रियता हासिल की थी, और वे देश की चहेती बन बैठी थीं.
प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier Instagram) पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 65 लाख के करीब पहुंच चुकी है. लेकिन इस क्लिप की वजह से वे विवादों में आ गई है. वैसे भी उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' भी विवादों में है जिसे प्रशांत मामबुली ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love) रिलीज हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं