प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले फिर से चर्चा में आ गई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर 'श्रीदेवी बंग्लो' (Sridevi Bungalow) फिल्म कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने फिल्म के टाइटल को लेकर फिल्ममेकर व उनकी टीम को लीगल नोटिस भेजा है. अपने बचाव में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि ''श्रीदेवी सिर्फ एक कैरेक्टर का नाम है'. जबकि फिल्म डायरेक्टर प्रशांत का कहना है कि यह महज एक इत्तेफाक है कि हमारी फिल्म में जो एक्ट्रेस है, उसका नाम श्रीदेवी है.''
रैंप वॉक कर रहा था ये बॉलीवुड एक्टर, तभी डॉगी ने मारी एंट्री और ले गया सारी लाइमलाइट- देखें Video
फिल्म के बचाव में प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने कहा, 'फिल्म में श्रीदेवी सिर्फ मेरे कैरेक्टर का नाम है. ऐसे विवाद कौन पैदा करना चाहेगा? मुझे लगता है कि ट्रेलर रिलीज होने के वक्त यह अच्छा है और हमें यह दर्शकों पर छोड़ देना चाहिए.' प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की फिल्म 'श्रीदेवी बंग्लो' (Sridevi Bungalow) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में श्रीदेवी नाम के किरदार निभा रहीं प्रिया प्रकाश (Priya Prakash) अकेलेपन का शिकार हो गई हैं और कोई भी उनके आस-पास नहीं दिख रहा है. ट्रेलर में न तो कोई डायलॉग है और न ही कोई उनके आस-पास दिख रहा है. ट्रेलर के आखिर में फिल्म के नाम के साथ एक्ट्रेस के पास बाथटब से बाहर निकले हुए दिख रहे हैं.
देखें ट्रेलर-
ऋषि कपूर ने लंच डेट पर पत्नी नीतू कपूर के साथ किया कुछ ऐसा, फैन्स का आया जबरदस्त Reaction
बता दें, 17 फरवरी, 2018 को दुबई में एक्ट्रेस श्रीदेवी (Sridevi) की मौत बाथटब में डूबने से हुई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) के मुताबिक बोनी कपूर (Boney Kapoor) द्वारा फिल्ममेकर्स को भेजा गया नोटिस फिल्म टाइटल से श्रीदेवी (Sridevi) का नाम और उनके लाइफ से जुड़ी चीजों को हटाने के लिए था. विवादों में फंसे डायरेक्टर प्रशांत ने टीओआई से कहा, 'नोटिस में, बोनी कपूर ने हमारी फिल्म के नाम व बायोपिक बनाने के खिलाफ कई ऑब्जेक्शन किए हैं. वह चाहते हैं कि हम 24 घंटे के भीतर फिल्म के नाम बदल दें. हमने उन्हें विस्तृत रूप से जवाब दे दिया है कि श्रीदेवी सिर्फ एक कॉमन नाम है और इस पर आपत्ति उठाने को कोई लॉजिक नहीं. यह एक सिर्फ इत्तेफाक है कि हमारी फिल्म में जो एक्ट्रेस का किरदार है, उसका नाम श्रीदेवी है.'
मनीष मल्होत्रा की 29 साल पुरानी फोटो वायरल, पूजा बेदी संग यूं कराया था फोटोशूट- देखें Pic
डायरेक्टर प्रशांत का कहना है कि ''यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है और ये बेहद जरूरी है कि फिल्म की कहानी का सस्पेंस बरकरार रहे. मैं प्लॉट का खुलासा नहीं कर सकता. मैं भी श्रीदेवी (Sridevi) का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उनका सम्मान व प्रशंसा करता हूं, क्योंकि उनकी मौत बाथटब में हुई, इसका मतलब ये नहीं कि कोई और नहीं हो सकता. हमें फिल्म रिलीज करने दें और लोगों को निर्णय लेने दीजिए. मैं इसका सामना करने के लिए तैयार हूं और मुझे पता है कि बायोपिक बनाने के लिए परमिशन लेनी होती है. यह एक कहानी है जो मेरे दिमाग में आई एक एक्ट्रेस की है जिसका नाम श्रीदेवी है और कुछ ऐसी परिस्थितियां हो जाती है जो उसे लंदन में झेलना पड़ता है.''
'श्रीदेवी बंग्लो' (Sridevi Bungalow) फिल्म की अब भी शूटिंग की जा रही है. उम्मीद जताई गई है कि इसे अप्रैल तक रिलीज कर दिया जाएगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं