विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2018

Priya Prakash Varrier ने Sunny Leone से छीना ये खिताब, जानकर रह जाएंगे हैरान

Priya Prakash Varrier सिर्फ एक वीडियो की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनीं और यह रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया.

Priya Prakash Varrier ने Sunny Leone से छीना ये खिताब, जानकर रह जाएंगे हैरान
Priya Prakash Varrier और Sunny Leone
नई दिल्ली: सिर्फ एक वीडियो की वजह से इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वारियर के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने गूगल पर मोस्ट सर्च्ड सेलेब्रिटी होने का खिताब हासिल कर लिया है और उन्होंने इंटरनेट क्वीन कही जाने वाली सनी लियोन को पटखनी देकर यह खिताब हासिल किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों में प्रिया प्रकाश वारियर को इंटरनेट पर सनी लियोन से ज्यादा सर्च किया गया है. हालांकि सनी लियोन को इस मामले में कई दिग्गज भी नहीं हरा पाए थे. लेकिन 18 साल की इस नई नवेली एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिये यह करिश्मा कर दिखाया है. दिलचस्प यह है कि प्रिया प्रकाश के इंस्टाग्राम पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. अब इसका फायदा उनकी फिल्म को मिलता नजर आ रहा है. 

PNB घोटाले पर भड़के ऋषि कपूर, ट्वीट कर कहा- मुझे ये बात समझ नहीं आती कि...
 


पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फोटो हुईं वायरल, Beach पर इस अंदाज में आईं नजर

मलयालम फिल्म 'ओरू अदार लव (Oru Adaar Love)' का गाना मनिक्य मलाराया पूवी (Manikya Malaraya Poovi) सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ-साथ व्हाट्सऐप पर तेजी से वायरल हुआ था. गाना स्कूली रोमांस पर आधारित है, जिसमें लड़का-लड़की इशारों-इशारों में अपने दिल की बात कहते नजर आए. गाने के एक खास सीन में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर अपने स्कूल फ्रेंड को आंख मारती दिखाई दीं, जिसके बाद लड़के के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं. फिल्म के इस गाने से रातों-रात 18 वर्षीय मलयालम एक्ट्रेस प्रिया को देशभर में खास पहचान दिला दी.

Video: प्रिया प्रकाश बोलीं NDTV से - समझ नहीं आ रहा, खुशी पर कैसे काबू पाऊं



सपना चौधरी का यह वीडियो हुआ वायरल, हरियाणवी अंदाज में बोलीं, हट जा ताऊ...'

प्रिया का जन्म त्रिशूर (केरल) में हुआ था. रातों-रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाने वाली प्रिया फिलहाल त्रिशूर के विमला कॉलेज में बी-कॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं. 'ओरू अदार लव' में भी प्रिया स्टूडेंट का किरदार निभा रही हैं. 'ओरू अदार लव' से डेब्यू करने जा रहीं प्रिया की यह फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com