
साउथ के जाने माने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फिल्म को लेकर अपडेट दिया है जिससे उनके फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं. उनकी इस पोस्ट से साफ हो गया है कि उनकी अगली फिल्म तैयार है. इस पोस्ट के साथ ही उनकी पत्नी सुप्रिया मेनन ने एक मजाकिया रिमांडर दिया है. एक्टर की पोस्ट से लग रहा है कि वो एक ऐसी फिल्म कर रहे हैं जो उनकी मूल भाषा की नहीं है और उसमें उनका रोल काफी चैलेंजिंग है. ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि ये पोस्ट पृथ्वी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म L2: Empuraan के बारे में हो सकती है.
पृथ्वीराज सुकुमारन का पोस्ट
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक शानदार तस्वीर शेयर करते हुए पृथ्वीराज सुकुमारन ने लिखा है - फिनिश एंड हैंड ओवर फिल्म एंड ऑल मार्केटिंग एसेट्स ऑन योर डायरेक्टरल. अब वो एक एक्टर के तौर पर नए अपीयरेंस में तैयार हैं. इससे जाहिर हो रहा है कि उनके डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि पृथ्वी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म L2: Empuraan 27 मार्च को रिलीज हो रही है और इसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल लीड रोल में दिखने जा रहे हैं. इस फिल्म के बनने के साथ ही पृथ्वी, राजामौली की अगली फिल्म SSMB 29 में काम करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू दिखाई देंगे.
वाइफ ने किया मजेदार कमेंट
पृथ्वी की इस पोस्ट पर उनकी पत्नी का भी कमेंट आया है. पृथ्वी की पत्नी सुप्रिया ने एक कमेंट में लिखा है - रिमाइंडर, तुम्हारी एक पत्नी और बच्चे भी हैं. इस मजाकिया कमेंट में सुप्रिया अपने पति को याद दिला रही है कि वो कितने भी बिजी क्यों न हो, फैमिली पर उन्हें ध्यान देना ही होगा. इस कमेंट के बाद फैंस अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. दूसरी तरफ पृथ्वी के नए लुक को देखकर उनके फैंस काफी खुश हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा है लगता है इसी वजह से केरल में टेंपरेचर बढ़ गया है.एक यूजर ने लिखा है -वाकई गुड लुकिंग.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं