बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. प्रीति जिंटा भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर अपने पति जीनी गुडइनफ के साथ अमेरिका में रह रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. प्रीति जिंटा (Preity Zinta Birthday) के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक विश कर रहे हैं. प्रीति जिंटा के करीबी दोस्त और किंग्स इलेवन पंजाब के कैप्टन रह चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है, जो खूब पढ़ा जा रहा है.
Happy birthday Pzed! Keep rocking those dimples on your cheeks ???? Hope you have a great year ahead, loads of love and best wishes! @realpreityzinta pic.twitter.com/HwliYKi8py
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) January 31, 2021
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे Pzed! अपने गालों की डिंपल्स को हमेशा बनाए रखना. आने वाला साल तुम्हारे लिए शानदार हो. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. जैसा कि आपको पता है प्रीति आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ऑनर हैं और आईपीएल के वक्त प्रीति का अंदाज देखने लायक होता है.
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म 'भईया जी सुपरहिट' में सनी देओल संग दिखाई दी थीं. प्रीति जिंटा ने फिल्म 'दिल से' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दिल से में अपने रोल के लिए प्रीति जिंटा को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी सिनेमा के अलावा प्रीति जिंटा तेलुगू, पंजाबी और इंग्लिश फिल्मों में भी हाथ आजमा चुकी हैं. अपने करियर के दौरान एक्ट्रेस ने 'सोल्जर', 'क्या कहना', 'चोरी-चोरी चुपके चुपके', 'दिल चाहता है', 'कोई मिल गया', 'कल हो ना हो', 'फर्ज', 'वीर जारा', 'सलाम नमस्ते', 'कभी अलविदा ना कहना' और 'दिल है तुम्हारा' जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं