प्रीती झंगियानी ने फिल्म ‘मोहब्बतें' से डेब्यू करके सभी के दिलों में अपने मासूम से चेहरे से एक खास पहचान बनाई थी. इस फिल्म में वे अभिनेता जिम्मी शेरगिल के अपोजिट देखी गई थीं. हालांकि फिल्म में प्रीती के काम की सराहना तो हुई थी, लेकिन इसके बाद वे दर्शकों को अपने अभिनय से लुभाने में नाकामयाब साबित रहीं. इसके बाद प्रीती को ‘आवारा पागल दीवाना', ‘चांद के पार चलो', ‘वाह! तेरा क्या कहना' जैसी फिल्मों में देखा गया, लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुईं.
फिल्मों से दूर हैं प्रीती झंगियानी
प्रीती झंगियानी ने अब खुद को फिल्मों से दूर कर लिया है और वे अपने परिवार संग एक सुकून भरी जिंदगी जी रही हैं. प्रीती काफी लंबे अरसे से किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आई हैं. हालांकि उनके फैन्स आज भी उनके बारे में जानने को बेताब रहते हैं. प्रीती झंगियानी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और वहां अक्सर अपने पोस्ट साझा करते हुए देखी जाती हैं. प्रीती की उम्र अब 40 हो गई है और इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. प्रीती की जो लेटेस्ट फोटो वायरल हो रही है, उसमें वे काफी यंग और स्टाइलिश लग रही हैं.
प्रीती झंगियानी की फोटो हुई वायरल
प्रीती झंगियानी की यह फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें वे मैरून कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. प्रीती ने ग्रे कलर के सोफे पर बैठ खिलखिलाकर हंसते हुए तस्वीरें खिंचवाई हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है. प्रीती की ये तस्वीरें सामने आते ही फैन्स एक बार फिर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं और तस्वीरों पर अपने-अपने कमेंट्स दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं