विज्ञापन
This Article is From Feb 29, 2024

फोटो में दिख रही इस बच्ची ने हिट फिल्म से किया था डेब्यू, इसके बाद लगी फ्लॉप की ऐसी झड़ी कि इंडस्ट्री छोड़ कर ली शादी

इस बच्ची ने अपनी डेब्यू फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया था.

फोटो में दिख रही इस बच्ची ने हिट फिल्म से किया था डेब्यू, इसके बाद लगी फ्लॉप की ऐसी झड़ी कि इंडस्ट्री छोड़ कर ली शादी
इस बच्ची को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारों ने कम समय में खूब नाम और पैसा कमाया लेकिन वह ज्यादा समय तक फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं रह सके. धीरे-धीरे वे चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गए और अब गुमनाम जिंदगी जी रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर थीं और उन्होंने कई फिल्मों में सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन इस एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया छोड़ दी और अब इससे दूर अपनी लाइफ इंजॉय कर रही है. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम प्रीति झंगियानी है. अगस्त 1980 में जन्मी प्रीति झंगियानी ने मलयालम फिल्म 'मझाविल्लू' (1999) से एक्टिंग की शुरुआत की और हिंदी में 'मोहब्बतें' (2000) से शुरुआत की जिसमें उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और जिमी शेरगिल के साथ काम किया.

प्रीति झंगियानी की पहली स्क्रीन प्रेजेंस राजश्री प्रोडक्शंस के म्यूजिक एल्बम 'ये है प्रेम' में अब्बास के साथ थी. इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल की हालांकि प्रीति झंगियानी की किस्मत तब बदली जब उन्होंने 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' में काम किया. उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद और प्रीति की सादगी से प्यार हो गया. बॉलीवुड डेब्यू के बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रहीं.

उनकी आखिरी रिलीज राजस्थानी फिल्म (राजवुड), 'तावड़ो द सनलाइट' (2017) थी. प्रीति ने फिल्म के लिए कई अवॉर्ड जीते और यह बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही. प्रीति ने अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है और अपने पति और परिवार के साथ खुश हैं. प्रीति झंगियानी की शादी 2008 में एक्टर परवीन डबास से हुई. उनके दो बेटे हैं - जयवीर और देव. वह अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com