साउथ सुपरस्टार प्रभास को भले ही आदिपुरुष की असफलता झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनकी फिल्म सालार सीजफायर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर गजब की ट्रेंड कर रही है और लगातार 300 दिनों से छाई हुई है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा, श्रेया रेड्डी, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन जैसे सितारे भी हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी और इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई और पिछले 300 दिनों से लगातार फिल्म ट्रेंड कर रही है.
नहीं कम हो रही प्रभास के सालार की आंधी
इंस्टाग्राम पर hombalefilms नाम से बने पेज पर प्रभास की फिल्म सालार का एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए बताया गया है कि सालार सीज फायर ने स्क्रीन पर राज करना जारी रखा हैं. लॉन्च के बाद से 300 दिनों तक disney+ हॉटस्टार पर लगातार ये फिल्म ट्रेंड हो रही है. बता दें कि disney+ हॉटस्टार पर सालार का हिंदी वर्जन अवेलेबल है, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है और प्रभास की इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
ऐसी है सालार की कहानी
सालार की कहानी देवा यानी कि प्रभास और रुद्र यानी कि पृथ्वीराज सुकुमारन की दोस्ती पर आधारित है. दोनों की दोस्ती इतनी पक्की होती है कि अगर कोई टेढ़ी आंख भी करता तो यह मरने-मारने पर उतारू हो जाते, लेकिन बचपन में ही इन्हें एक दूसरे से जुदा हो जाना पड़ता है. अपने बेटे की जान बचाने के लिए ईश्वरी राव को एक जगह से दूसरी जगह पर डर और छिपकर रहना पड़ता है. इसके बाद कहानी में लीप आता है, 2017 में आद्या यानी कि श्रुति हासन का खानकार समुदाय के लोग अपहरण कर लेते हैं.
आद्या की सुरक्षा की जिम्मेदारी देवा को सौंपी जाती है. हालांकि, देवा की मां ने उसे कभी हथियार न उठाने की कसम दी है, मगर जब आद्या पर हमला होता है तब वह अपने बेटे को कसम से आजाद कर देती हैं. दूसरी तरफ खानकार समुदाय में सत्ता को लेकर जंग छिड़ जाती है, राजनीति और षड्यंत्र के चलते रूद्र को खानकार के राजा का बेटा होने के बावजूद वह सम्मान और पद नहीं मिल पाता. इसी पर इस फिल्म की कहानी आधारित है. सालार के पहले पार्ट में हैरतअंगेज एक्शन देखने को मिलता हैं और मजेदार ट्विस्ट एंड टर्न है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं