विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2023

बाहुबली प्रभास की बैक टू बैक तीन फिल्में हुई हैं फ्लॉप, 1400 करोड़ रुपये लग थे दांव पर और कमा सके इतने करोड़

बाहुबली के साथ प्रभास बॉक्स ऑफिस के बादशाह के तौर पर सामने आए. लेकिन उसके बाद से तीन फिल्में दे चुके हैं, लेकिन एक भी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में नाकाम रही है.

बाहुबली प्रभास की बैक टू बैक तीन फिल्में हुई हैं फ्लॉप, 1400 करोड़ रुपये लग थे दांव पर और कमा सके इतने करोड़
प्रभास लगातार तीन फिल्में दे चुके हैं फ्लॉप
नई दिल्ली:

साउथ इंडस्ट्री में जब भी किसी सुपरस्टार का जिक्र होता है, तो इसमें बाहुबली फेम एक्टर प्रभास का नाम जरूर लिया जाता है, जिन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी. उनके करियर की सबसे बड़ी ब्रेक थ्रू फिल्म बाहुबली द बिगिनिंग और बाहुबली द कंक्लूजन रही, जिसकी वजह से वह पूरी दुनिया में पहचाने जाने लगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाहुबली के बाद से लेकर आदिपुरुष तक प्रभास की हजारों करोड़ की कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई और वह अब तक मेकर्स को करोड़ों रुपए की चपत लगा चुके हैं.

सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष बड़े पर्दे पर एक डिजास्टर साबित हुई. 700 करोड़ रुपए में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई, जिसके चलते मेकर्स को इस फिल्म से ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. ना ही इस फिल्म में प्रभास के लुक को पसंद किया गया और ना ही उनकी एक्टिंग को ज्यादा तवज्जो दी गई और तो और फिल्म के डायलॉग्स ने तो खूब किरकिरी करवाई, जिसके चलते हनुमान से लेकर सीता जी और भगवान राम के विवादित डायलॉग को भी बदला गया. आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 450 करोड़ रुपये ही कमा सकी है.

प्रभास ने कृति सेनन से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म की थी. प्रभास श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म साहो में भी नजर आए थे और यह फिल्म भी लगभग 350 करोड़ रुपए में बनाई गई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी थी और लगभग 400 करोड़ रुपये की एवरेज लागत ही वसूल पाई थी. उनकी फिल्म राधे श्याम 350 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी थी, लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और सिर्फ 200 करोड़ रुपये ही कमा सकी. ऐसे में कुल मिलाकर देखा जाए तो इन तीनों फिल्मों का बजट 1400 करोड़ से ज्यादा है, लेकिन ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aadipurush, Radhe Shaym, Prabhas Flop Films, Saaho, Prabhas Flops List, Prabhas Flops Imdb, Prabhas Movies Box Office Collection List, Prabhas Highest Grossing Movies, प्रभास की बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में, प्रभास फ्लॉप फिल्में, आदिपुरुष, राधे श्याम, Prabhas All Movies, Saaho Movie Hit Or Flop, Prabhas Hit Movies List In Telugu, Salaar, Salaar Cast, Salaar Teaser, Salaar Release Date
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com