प्रभास (Prabhas) के सभी प्रशंसकों के लिए 6 जुलाई एक विशेष दिन है. सात साल पहले, इस दिन, सुपरस्टार ने विशालकाय महाकाव्य 'बाहुबली (Baahubali)' के पहले भाग की शूटिंग शुरू की थी. इस खास दिन को चिह्नित करते हुए, 'बाहुबली' के आधिकारिक हैंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा,"6 जुलाई 2013, वह क्षण, जब यह सब शुरू हुआ था. हमने 7 साल पहले इसी दिन से 'बाहुबली' की शूटिंग शुरू की थी." इस आधिकारिक हैंडल पर सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा कीं है, जहां शूटिंग की शुरुआत करने के लिए हजारों प्रशंसक एकत्रित हुए थे.
July 6, 2013. The moment when it all began!
— Baahubali (@BaahubaliMovie) July 6, 2020
We started the shoot of #Baahubali on this day 7 years ago... ✊???? pic.twitter.com/JQmbRuplki
बता दें कि साउथ की फिल्म 'बाहुबली (Baahubali)' से सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) को काफी फेम मिला. 'बाहुबली' फिल्म के दोनों पार्ट ने ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी कमाई की. इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े. 'बाहुबली' देखने के बाद फैन्स में 'बाहुबली 2' को लेकर काफी क्रेज था.
'बाहुबली' यह फिल्म सभी पहलुओं में सबसे आगे रही है. शानदार कहानी से ले कर निर्देशन, शानदार प्रदर्शन, आकर्षित कॉस्ट्यूम, दमदार युद्ध दृश्य और अद्भुत पृष्ठभूमि स्कोर तक सब कुछ परफेक्ट था और सबसे महत्वपूर्ण बात इसने जिज्ञासु सवाल के साथ विश्व स्तर पर सभी सिनेमा प्रेमियों का ध्यान सफलतापूर्वक आकर्षित कर लिया है- 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं