विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

Radhe Shyam: पूजा हेगड़े ने प्रभास के साथ इटली में बारिश में भीगते हुए -2 डिग्री में शूट किया गाना

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े अपनी फिल्म 'राधे श्याम' के ट्रेलर, फिल्म और गानों में अपनी मौजूदगी से सभी पर अपना जादू चला रही हैं.

Radhe Shyam: पूजा हेगड़े ने प्रभास के साथ इटली में बारिश में भीगते हुए -2 डिग्री में शूट किया गाना
पूजा हेगड़े फोटो
नई दिल्ली:

पैन इंडिया स्टार पूजा हेगड़े अपनी फिल्म 'राधे श्याम' के ट्रेलर, फिल्म और गानों में अपनी मौजूदगी से सभी पर अपना जादू चला रही हैं. अभिनेत्री अपने काम को अच्छी तरह से करने में अपनी पूरी जान लगा देती हैं और इसका उदाहरण है उनकी इस फिल्म का एक दिलचस्प गाना, जो हाल ही में रिलीज हुआ है. इटली के एक पहाड़ी स्थान पर दो दिनों तक बारिश में भीगकर इस दमदार अभिनेत्री ने बिना किसी शिकायत के और पूरे जूनून के साथ गाने की शूटिंग को पूरा किया था. अभिनेत्री ने अपने सह-कलाकार प्रभास के साथ बारिश में भीगते हुए - 2 डिग्री के ठंडे तापमान में इस गाने की शूटिंग की थी. इससे यह बात तो साफ हो जाती है कि पूजा हेगड़े अपने काम के प्रति बहुत अधिक समर्पित हैं. 

हमें यकीन है कि फिल्म के रिलीज हुए दूसरे गानों की तरह, इस आगामी गीत में भी मल्टी टैलेंटेड पूजा का एक नया रूप देखने को मिलेगा. ऐसा लगता है कि पूजा का यह गाना भारतीय सिनेमा और बारिश के बीच हमेशा से रहे खास रिश्ते को एक अनोखे अंदाज में दर्शकों के सामने लाएगा. 'राधे श्याम' अपनी अनोखी प्रेम कहानी से बीते 11 मार्च से सिनेमाघरों में दर्शकों का जोरदार मनोरंजन कर रही है. पूजा हेगड़े अपने किरदार प्रेरणा के रूप में लोगों को खासा पसंद आ रही हैं. 

पूजा हेगड़े के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्मों में 'राधे श्याम' के अलावा सलमान खान के साथ 'भाईजान', रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस', चिरंजीवी और रामचरण के साथ 'आचार्य' और महेश बाबू के साथ 'SSMB28' शामिल है.

ये भी देखें: मुंबई में आउटिंग करती दिखीं शिल्पा शेट्टी और अनन्या पांडे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com