विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

PM मोदी ने दिया अनुष्का शर्मा को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री-फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का निमंत्रण भेजा है.

PM मोदी ने दिया अनुष्का शर्मा को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का न्योता
बॉलीवुड अभिनेत्री अनु्ष्का शर्मा( फाइल फोटो)
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री-फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को सरकार के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का निमंत्रण भेजा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपस्थिति अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. अनुष्का 'स्वच्छ भारत अभियान' का भी हिस्सा हैं. उन्होंने मोदी को रविवार को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी और लिखा "जन्मदिन मुबारक हो पीएम मोदी जी. 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान से जुड़ने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद सर." 

यह भी पढ़ें: लहंगे में अनुष्‍का शर्मा और शेरवानी में विराट कोहली... यह हो क्‍या रहा है?

उन्होंने प्रधानमंत्री से मिले एक पत्र को साझा भी किया जिसमें लिखा गया है "आने वाले दिनों में, हम गांधी जयंती मनाएंगे. पीढ़ियों और सीमाओं के पार अरबों लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत महात्मा गांधी ने पहचाना की स्वच्छता के प्रति हमारा रवैया, समाज के प्रति हमारे रवैये को दर्शता है. बापू सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को प्राप्त करने में विश्वास रखते थे." पत्र में लिखा गया है: "बापू मानते थे कि हर किसी को 'स्वच्छता' बनाए रखना चाहिए. महान विचारों से प्रेरणा 125 करोड़ भारतीयों के विश्वास के लेकर आइए हम स्वच्छता का संकल्प लें. आइए हम यह सुनिश्चित करें कि आने वाला समय 'स्वच्छता ही सेवा' के बारे में होगा."

VIDEO: मिलिए फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' की पूरी टीम से
पत्र में आगे लिखा गया है, "स्वच्छ भारत गरीब, दलित और हाशिए पर पड़े लोगों के लिए की जाने वाली सबसे बड़ी सेवा है." पत्र में यह भी लिखा कि सिनेमा बड़े स्तर पर बदलाव लाने का सबसे 'प्रभावी' माध्यम है। अनुष्का ने ट्वीट भी किया, "मैं स्वच्छ भारत अभियान से जुड़कर काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं और स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए बेहतरीन काम करना चाहूंगी." अनुष्का के अलावा मोदी ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने के लिए मलयालम फिल्मों के अभिनेता मोहनलाल को भी आमंत्रित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com