
आमेर के किले में शूटिंग करती कंगना रनोट.
नई दिल्ली:
कंगना रनोट इन दिनों जयपुर में अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की शूटिंग में बिजी थीं और बुधवार को कंगना की इस फिल्म की शूटिंग जयपुर में खत्म हो गई. जानकारी के अनुसार जयपुर के बाद अब कंगना और उनकी टीम जोधपुर में इस फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना होंगी. लेकिन इस शूटिंग के जयपुर रैप पर कंगना की शूटिंग की कुछ दिलचस्प फोटो सामने आई है. झांसी की रानी के लिबास में सजी कंगना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. कंगना ने इस फिल्म के कई सीन जयपुर के आमेर के किले में शूट किए हैं. कंगना के फैनपेज ने यहां उनकी शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें: रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौत को समझ नहीं आ रहा कि इस विषय पर अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनी?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: Photos: दीपिका के 'राजपूती' अंदाज के बीच इंटरनेट पर छाया कंगना रनोट का शाही अंदाज
बता दें कि इससे पहले भी कंगना के जयपुर की शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. फेनपेज पर शेयर किए गए फोटो में कंगना क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही एक चैक वाला शॉल कंधे पर डाला हुआ था.
यह भी पढ़ें: रहने के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से कंगना रनोट ने खरीदा घर, जानें कीमत
अपनी शूटिंग खत्म कर कंगना और उनकी टीम जोधपुर रवाना हो गई है.
बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ 'मणिकर्णिका' में दमदार रोल करती नजर आएंगी अंकिता लोखंडे
गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.
VIDEO: फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कंगना रनौत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौत को समझ नहीं आ रहा कि इस विषय पर अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनी?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटो में कंगना रानी लक्ष्मीबाई बनी नजर आ रही हैं. सफेद लिबास और टोपी के साथ ही वह मराठी अंदाज में नथ पहने दिख रही हैं.

जयपुर में शूटिंग करती कंगना रनोट.

कंगना इस फिल्म की शूटिंग आमेर के किले में कर रही थीं.

जयपुर का शेड्यूल खत्म कर इस फिल्म की टीम जोधपुर रवाना हो चुकी है.
All hail the Queen! #KanganaRanaut spotted in Jaipur while she was shooting for #Manikarnika - The Queen of Jhansi! pic.twitter.com/F4SDrjJeAn
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 31, 2017
यह भी पढ़ें: Photos: दीपिका के 'राजपूती' अंदाज के बीच इंटरनेट पर छाया कंगना रनोट का शाही अंदाज
बता दें कि इससे पहले भी कंगना के जयपुर की शूटिंग के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर सामने आए थे, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. फेनपेज पर शेयर किए गए फोटो में कंगना क्रीम कलर की साड़ी और लाल बिंदी में नजर आ रही थीं. इसके साथ ही एक चैक वाला शॉल कंधे पर डाला हुआ था.
Some more pictures of #KanganaRanaut shooting for #Manikarnika - The Queen of Jhansi in Jaipur today! pic.twitter.com/NO7JcEqDYN
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 25, 2017
यह भी पढ़ें: रहने के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से कंगना रनोट ने खरीदा घर, जानें कीमत
अपनी शूटिंग खत्म कर कंगना और उनकी टीम जोधपुर रवाना हो गई है.
A team that travels together, stays together! #TeamKangana snapped on a charter plane on their way to the Jodhpur schedule of #Manikarnika pic.twitter.com/wuq46KpMhy
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 31, 2017
बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. बता दें कि के वी विजयेंद्र, फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है.
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत के साथ 'मणिकर्णिका' में दमदार रोल करती नजर आएंगी अंकिता लोखंडे
गौरतलब है कि 1857 की नायक रहीं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का जन्म 1828 में बनारस में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. रानी लक्ष्मीबाई का बचपन तुलसी घाट के बगल अस्सी और रीवा घाट पर बीता. यहीं घाट की सीढ़ियों पर उन्होंने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी. बाद में जीवन में कई उतार चढ़ाव आये. बच्चे को खोया, फिर पति को खोया, फिर राजपाट खोया. लेकिन नहीं खोया तो आत्मबल. फ़िल्म में उनके जीवन की घटनाओं को छूने की कोशिश होगी.
VIDEO: फिल्म 'मणिकर्णिका' के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं कंगना रनौत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं