बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की फिल्म 'फोन भूत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 'फोन भूत' लंबे वक्त से चर्चा में थी. कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इन सबके बीच खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले बॉलीवुड अभिनेता केआरके ने कैटरीना कैफ की फिल्म को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है.
केआरके अक्सर सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड फिल्मों और उनके कलाकारों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. उन्होंने कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' को लेकर कहा है कि उनकी फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के करीब 90 फीसदी शो कैंसिल हुए हैं. केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'फोन भूत का पहला शो सुबह 10 बजे था और पूरे भारत में दर्शकों के नहीं होने के कारण 90 फीसदी शो रद्द कर दिए गए. बाकी 10 फीसदी शो 5 फीदसी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रहे हैं. नई रिलीज़ के कारण पंजाब में प्रति सिनेमा में केवल 1-2 शो हो रहे हैं! मतलब दिन 1 का कारोबार 25-50 लाख रुपये हो सकती है.'
First show of #PhoneBhoot was at 10am and 90% shows are canceled because of no audience all over India. Rest 10% shows are running with 5% occupancy. It is having only 1-2 shows per cinema in Punjab because of new release of @AmmyVirk! Means day1 business can be ₹25-50 lakhs.
— KRK (@kamaalrkhan) November 4, 2022
Film makers are living on mars of over confidence if they think that public will spend their money and go to theatres to watch film of #Khattar and #Chaturvedi. While their own family members don't watch their films. Their neighbors also don't know that they are actors.🤪😁
— KRK (@kamaalrkhan) November 4, 2022
अपने ट्वीट में केआरके ने ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी का मजाक बनाया. उन्होंने लिखा, फिल्म निर्माता अति आत्मविश्वास के दलदल में जी रहे हैं अगर उन्हें लगता है कि जनता अपना पैसा खर्च करेगी और खट्टर और चतुर्वेदी की फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएगी. जबकि उनक दोनों के ही अपने परिवार के सदस्य उनकी फिल्में नहीं देखते हैं. उनके पड़ोसी भी नहीं जानते कि वे अभिनेता हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं